Entertainment News Live: रिलीज के 18 दिन बाद भी 'भेड़िया' और 'एन एक्शन हीरो' पर भारी पड़ रही है 'दृश्यम 2’
Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां आएं. एंटरटेनमेंट जगत की हर खबर और सेलेब्स से जुड़ी पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहे.
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने आज दिल्ली हाईकोर्ट में 2018 के मामले में विवादित ट्वीट करने को लेकर बिना शर्त माफी मांग ली है. उन्होंने जस्टिस एस मुरलीधर पर भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में कार्यकर्ता गौतम नवलखा को राहत देने में पक्षपात करने को लेकर ट्वीट किया था. . दरअसल कोर्ट ने गौतम नवलखा के हाउस अरेस्ट और ट्रांजिट रिमांड को रद्द कर दिया था जिसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने जस्टिस एस मुरलीधर पर विवादित कमेंट किया था.
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) ग्लोबली धूम मचा रही है और अवार्ड भी अपने नाम कर रही है. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर को न्यूयार्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला था. और अब RRR को अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल (Atlanta Film Critics Circle) ने 'सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय चित्र' के रूप में सम्मानित किया है. फिल्म ने 2022 अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल पिक्चर (Best International Picture) अवॉर्ड जीता है. अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल ने सोमवार को ट्विटर पर मुख्य अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर की एक तस्वीर साझा की. इस ट्वीट में लिखा, "2022 अटलांटा फिल्म क्रिटिक्स सर्कल अवार्ड्स. सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय चित्र: आरआरआर.'' इसी ट्वीट को आरआरआर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है और लिखा गया है, "बहुत बहुत धन्यवाद."
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही मराठी (Marathi) फिल्म में भी नजर आएंगे. अक्षय की इस अपकमिंग फिल्म को महेश मांजरेकर डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म का नाम 'वेदत मराठे वीर दौडले सत' (Vedat Marathe Veer Daudle Saat) है. इसमें अक्षय कुमार छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे. अक्षय ने अपनी पहली मराठी फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले फिल्म में अपने लुक की एक वीडियो भी शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "आज मैं मराठी फिल्म 'वेदत मराठे वीर दौडले सत' की शूटिंग शुरू कर रहा हूं, जिसमें मैं भाग्यशाली हूं कि मैं छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका निभा पा रहा हूं. मैं उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और माता जिजाऊ का आशीर्वाद लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा! हम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें.”
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. 'पठान' का नया पोस्टर पावर पैक्ड है और इसमें किंग खान ऑल ब्लैक इन लुक में राइफल हाथ में लिए हुए नजर आ रहे हैं.
लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन हुआ है. लालू को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की है. वहीं भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने रोहिणी के इस कार्य की जमकर तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि आज हर पिता गर्व महसूस कर रहा होगा.
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर ‘विक्रम वेधा’ अब ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है. ओटीटी स्ट्रीम अपडेट्स ने ‘विक्रम वेधा’ के रिलीज की अनाउंसमेंट ट्विटर पर करते हुए फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही लिखा गया है कि सैफ अली खान- ऋतिक रोशन ‘विक्रम वेधा’ (हिंदी) जल्द ही Voot Select और Jio Cinemas पर एक्सक्लूसिवली स्ट्रीमिंग होगी. हालांकि अभी तारीख की अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
बैकग्राउंड
Entertainment News Live: दृश्यम 2’ रिलीज के 18 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाए हुए है. इसी के साथ तीसरे मंडे टेस्ट में भी ‘दृश्यम 2’ ने बाजी मार ली है. बता दें कि ‘दृश्यम 2’ सिनेमाघरों में 18 नवंबर को रिलीज हुई थी. ओपनिंग डे से लेकर अब तक दर्शकों में फिल्म का क्रेज बना हुआ है. कमाई की बात करें तो सैकलिन की रिपोर्ट के अनुसार अजय की इस फिल्म ने 18वें दिन, सोमवार को 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. हालांकि तीसरे वीकेंड पर ‘दृश्यम 2’ के कलेक्शन में काफी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन ‘भेड़िया’ और ‘एन एक्शन हीरो’ की तुलना में में 18 दिन बाद भी ‘दृश्यम बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है.
‘दृश्यम 2’ के आगे नहीं टिक पाई ‘भेड़िया’
वरुण धवन-कृति सेनन स्टारर ‘भेड़िया’ अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ के सामने टिक नहीं पाई है. फिल्म की ओपनिंग तो ठीक-ठाक रही थी लेकिन उसके बाद फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं लेकिन ‘भेड़िया’ की कमाई की रफ्तार सुस्त ही बनी हुई है. इसी के साथ बता दें कि 11 वें दिन भेड़िया ने महज 1.60 करोड़ का कारोबार ही किया है.
‘एन एक्शन हीरो’ हुई फ्लॉप
आयुष्मा खुराना स्टारर और अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित ‘एन एक्शन हीरो’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है. फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं लेकिन ‘एन एक्शन हीरो’ 10 करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर पाई है. फिल्म को पिछली रिलीज (दृश्यम2 और भेड़िया) के साथ क्लैश का सामना भी करना पड़ रहा है. कमाई की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे यानी फ्राइडे को सिर्फ 1.31 करोड़ का बिजनेस किया. दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने महज 2.16 करोड़ की कमाई की. वहीं रविवार को तीसरे दिन फिल्म ने 2.52 करोड़ की कमाई की. मंडे टेस्ट का रिजल्ट भी आ गया है. अर्ली टेंड्रेस के मुताबिक ‘एन एक्शन हीरो’ ने सोमवार को चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 80 लाख रुपये की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब 6.79 करोड़ रुपये हो गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -