Entertainment News Live: जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का जबरदस्त क्रेज, ओपनिंग वीकेंड पर कर सकती है शानदार कमाई
Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां आएं. एंटरटेनमेंट जगत की हर खबर और सेलेब्स से जुड़ी पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहे.
ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने 'अवतार 2 'के बिजनेस को लेकर इंडिया टुडे से बात की. उन्होंने फिल्म के ओपनिंग डे के कलेक्शन को लेकर कहा कि 'अवतार 2' इंडिया में पहले दिन 40 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है. अक्षय राठी ने कहा, 'बिना किसी संदेह के अवतार 2 दमदार शुरुआत करने जा रही है. मुझे कोई हैरानी नहीं होगी कि अवतार 2 भारत में सभी फॉर्मेट में पहले दिन 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करे. इसकी संभावना है कि 'अवतार 2' नॉर्थ और साउथ के साथ-साथ के आईमैक्स, थ्रीडी, 2डी जैसे फॉर्मेट में 40 करोड़ रुपये के पार या उससे ज्यादा कमाई कर सकती है
शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' अगले साल जनवरी में रिलीज होगी. उससे पहले फिल्म के प्रमोशन की तैयारियां हो रही हैं. बता दें कि शाहरुख खान 'पठान' को कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान 18 दिसंबर को प्रमोट करेंगे. एसआरके ने खुद इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है.उन्होंने पोस्ट में लिखा, "फील्ड पर मेसी और म्बाप्पे...स्टूडियो में @WayneRooney और मैं...#पठान! 18 दिसंबर की शाम होगी शानदार! देखिए #फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मेरे साथ, @officialjiocinema और @sports18.official पर लाइव."
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान 'के गाने बेशर्म रंग पर काफी विवाद हो रहा है. वहीं अब एक्टर प्रकाश राज गाने के सपोर्ट में उतरे हैं. उन्होंने ट्वीट कर ट्रोल करने वालों की क्लास लगाते हुए लिखा, '#बेशर्म BIGOTS..तो यह ठीक है जब भगवाधारी रेपिस्ट को माला पहनाते हैं..हेट स्पीच देते हैं, दलाल विधायक, भगवाधारी स्वामीजी नाबालिगों का रेप करते हैं लेकिन फिल्म में ड्रेस नहीं?? #जस्ट आस्किंग.'
नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ हाल ही में मानहानि का केस दर्ज कराया था. वहीं डांसिंग दिवा ने अब अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट की है. नोरा ने पोस्ट में लिखा है,“मेरे माता-पिता ने मुझे लोगों का फायदा उठाने के लिए नहीं बड़ा किया है, मेरे इरादे हमेशा प्योर रहेंगे. हम एक जैसे नहीं हैं.”
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत गुरुवार को तिरुमाला के ऊपर स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर में बेटी ऐश्वर्या के साथ दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान थलाइवा ने सुप्रभात सेवा में भी भाग लिया. इसके बाद पुजारियों के साथ मिलकर रजनीकांत ने कई नुष्ठान किए और माथा टेककर भगवान से अशीर्वाद भी लिया.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर ट्रैवल करने की वीडियो पोस्ट करना भारी पड़ गया है. सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें गैर जिम्मेदार बताते हुए ट्रोल कर रहे हैं. वहीं मुंबई जीआरपी ने भी वायरल वीडियो पर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया है, " फुटबोर्ड पर यात्रा करना फिल्मों में 'मनोरंजन' का स्रोत हो सकता है, रियल लाइफ में नहीं! आइए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें और सभी के लिए 'हैप्पी न्यू ईयर' सुनिश्चित करें.''
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा , 'पिछली रात 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' देखी और ओह बॉय !! शानदार शब्द है. मैं अभी भी मंत्रमुग्ध हूं.' उन्होंने अपने ट्वीट को जेम्स कैमरून को टैग करते हुए लिखा, 'आपके जीनियस क्राफ्ट @JimCameron के आगे झुकना चाहता हूं. लाइव ऑन.'
'साथ निभाना साथिया' फेम देवोलीना भट्टाचार्जी ने कल शाम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हल्दी फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस को चौंका दिया. बाद में बिग बॉस कंटेस्टेंट ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मिस्ट्री मैन के साथ शादी की तस्वीरें भी शेयर की. बता दें कि वोलीना भट्टाचार्जी ने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) से शादी की है.
बैकग्राउंड
Entertainment News Live: जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' मोस्ट अवेटेड फिल्म है. फिल्म रिलीज से पहले ही काफी चर्चाओं में बनी हुई है. इस हॉलीवुड फिल्म को लेकर ऑडियंस में इतना क्रेज है कि भारत में ही अब तक इसकी 2 लाख से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रिलीज होते ही धमाल मचा सकती है. इसी के साथ फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने के कयास भी लगाए जा रहे हैं.
ओपनिंग वीकेंड पर कितनी कमाई की उम्मीद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘अवतार 2’ का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. ऐसे में ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म के 150 मिलियन डॉलर की कमाई करने की उम्मीद है. बता दें कि फिल्म 16 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर' 2009 की ब्लॉकबस्टर 'अवतार' का सीक्वल है. वहीं 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' को डिज्नी की अब तक की सबसे बड़ी ग्लोबल रिलीज कहा जा रहा है, क्योंकि यह फिल्म मार्वल की 'एवेंजर्स: एंडगेम' को पीछे छोड़ते हुए 52,000 स्क्रीन पर रिलीज होगी. सैम वर्थिंगटन, ज़ो सलदाना और सिगोर्नी वीवर हिट फ़्रैंचाइज़ी में नए एडिशन केट विंसलेट हैं.
‘अवतार 2’ की क्या है लागत
लागत की बात करें तो ‘अवतार 2’को बनाने में मेकर्स को 250 मिलियन डॉलर खर्च करने पड़े हैं. वहीं साल 2009 में आई ‘अवतार’ के लिए मेकर्स ने 237 मिलियन ड़ॉलर खर्च किए थे. फिलहाल इस फिल्म को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त बज है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कितने रिकॉर्ड तोड़ती है.इन सबके बीच फिल्म के अर्ली रिव्यू भी आने शुरू हो गए हैं. बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानी अक्षय कुमार भी मंगलवार को फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. जिसके बाद अक्षय ने ट्वीट कर फिल्म की जमकर तारीफ की है और कहा है कि वे अब भी मंत्र मुग्ध हैं. उन्होंने फिल्म को शानदार कहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -