Entertainment News Live: KRK ने उड़ाया जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का मजाक, एम्यूजमेंट पार्क से की तुलना
Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां आएं. एंटरटेनमेंट जगत की हर खबर और सेलेब्स से जुड़ी पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहे.
LIVE

Background
इनको हिजाब पहनने से भी दिक्कत है..बिकिनी से भी- नुसरत जहां
तृणमूल कांग्रेस नेता और बांगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर चल रहे विवाद पर बयान दिया है. एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि, "लोगों को हर चीज़ से दिक्कत है. उन्हें महिलाओं के हिजाब पहनने से दिक्कत है. उन्हें महिलाओं के बिकनी पहनने से दिक्कत है...''
KRK ने उड़ाया 'अवतार 2' का मजाक
खुद को क्रिटिक बताने वाले केआरके उर्फ कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 2' का ट्विटर पर मजाक उड़ाया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ''फिल्म अवतार 2 केवल बच्चों के लिए है. यह कोई फिल्म नहीं बल्कि एक वाटर एम्यूजमेंट पार्क है.''
Film #Avtar2 is only for children. It is not a film but it’s a water amusement park.
— KRK (@kamaalrkhan) December 16, 2022
टॉलीवुड ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में रकुल प्रीत को ईडी ने भेजा समन
टॉलीवुड ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को ईडी ने समन भेजा है. एक्ट्रेस को इस मामले में पूछताछ के लिए 19 दिसंबर को ईडी के सामने पेश होना होगा. बता दें कि मामला 2017 का है.
जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' के हैरंतगेज सीन उड़ा देंगे होश
जेम्स कैमरून 13 साल पहले 'अवतार' के ज़रिए सिनेमाई पर्दे पर हैरान कर दिया था. अब जेम्स 'अवतार 2' से पैनडोरा के अनूठे संसार को एक अगर अंदाज में लेकर आए हैं. खास बात ये है कि स बार जंग पानी के भीतर लड़ी जाती हैं जिसे बड़े ही हैरान कर देने वाली तकनीक के साथ फिल्माया गया है.
रिलीज़ के कुछ ही घंटों बाद 'अवतार 2' एचडी क्वालिटी में हुई लीक
रिलीज़ होने के कुछ ही घंटों बाद, जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' एचडी क्वालिटी - 1080p और 720 p में डाउनलोड करने के लिए कई टोरेंट वेबसाइटों और अन्य पायरेसी साइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई फिल्म को Filmyzilla, Tamilrockers, Movierulez, Telegram और कई दूसरी साइट पर लीक किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

