Entertainment News Live: KRK ने उड़ाया जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का मजाक, एम्यूजमेंट पार्क से की तुलना
Entertainment News Live Updates: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड और हॉलीवुड की तमाम लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां आएं. एंटरटेनमेंट जगत की हर खबर और सेलेब्स से जुड़ी पल-पल की Live अपडेट के लिए बन रहे.
तृणमूल कांग्रेस नेता और बांगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर चल रहे विवाद पर बयान दिया है. एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा कि, "लोगों को हर चीज़ से दिक्कत है. उन्हें महिलाओं के हिजाब पहनने से दिक्कत है. उन्हें महिलाओं के बिकनी पहनने से दिक्कत है...''
खुद को क्रिटिक बताने वाले केआरके उर्फ कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 2' का ट्विटर पर मजाक उड़ाया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ''फिल्म अवतार 2 केवल बच्चों के लिए है. यह कोई फिल्म नहीं बल्कि एक वाटर एम्यूजमेंट पार्क है.''
टॉलीवुड ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को ईडी ने समन भेजा है. एक्ट्रेस को इस मामले में पूछताछ के लिए 19 दिसंबर को ईडी के सामने पेश होना होगा. बता दें कि मामला 2017 का है.
जेम्स कैमरून 13 साल पहले 'अवतार' के ज़रिए सिनेमाई पर्दे पर हैरान कर दिया था. अब जेम्स 'अवतार 2' से पैनडोरा के अनूठे संसार को एक अगर अंदाज में लेकर आए हैं. खास बात ये है कि स बार जंग पानी के भीतर लड़ी जाती हैं जिसे बड़े ही हैरान कर देने वाली तकनीक के साथ फिल्माया गया है.
रिलीज़ होने के कुछ ही घंटों बाद, जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' एचडी क्वालिटी - 1080p और 720 p में डाउनलोड करने के लिए कई टोरेंट वेबसाइटों और अन्य पायरेसी साइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई फिल्म को Filmyzilla, Tamilrockers, Movierulez, Telegram और कई दूसरी साइट पर लीक किया गया है.
वरुण धवन ने ट्वीट कर ‘अवतार 2’ की जमकर तारीफ की है. वरुण ने लिखा, “#AvatarTheWayOfWater सिनेमा के भविष्य के लिए अब तक की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है. विजुअल्स और इमोशंस से हैरान था. यह अमेजिंग है जब दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म मेकर अपनी फिल्म को एक जरूरी मैसेज देने के लिए चुनता है. मैं इसे फिर से आईमैक्स 3डी @डिज्नी में देखना चाहता हूं."
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' आज ग्लोबली रिलीज हुई है. वहीं फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. कई यूजर्स ने ट्विटर पर फिल्म की जमकर तारीफ की है. यूजर्स फिल्म को एपिक मास्टरपीस कर रहे हैं.
22 नवंबर को कार्तिक के बर्थडे पर मेकर्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' का फर्स्ट लुक लॉन्च किया था. वहीं अब ताजा चर्चा यह है कि फिल्म का टीजर 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के साथ अटैच किया गया है जो आज रिलीज हुई है. जेम्स कैमरन की इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी बज है और उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म थिएटर में काफी फुटफॉल लाएगी. ऐस में 'अवतार 2’ के साथ 'शहजादा' के टीज़र को जोड़े जाने से कार्तिक की फिल्म को भी फायदा हो सकता है क्योंकि टीजर को देखकर ऑडियंस की एक्साइटमेंट बढ़ेगी.
‘अवतार’ का पहला पार्ट 2009 में रिलीज हुई था. ये फिल्म 237 मिलियन डॉलर की लागत से बनी थी. वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की लागत काफी बढ़ गई है. ये फिल्म 250 मिलियन डॉलर में बनकर तैयार हुई है.
बैकग्राउंड
Entertainment News Live: जेम्स कैमरून की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water)आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म पहसे से ही काफी चर्चाओं में बनी हुई है. इस हॉलीवुड फिल्म को लेकर ऑडियंस में इतना क्रेज है कि भारत में इसकी रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग हुई है ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म ओपनिंग डे पर जबरदस्त कलेक्शन करेगी. ये भी कहा जा रहा है कि कमाई के मामले में 'अवतार 2' मार्वल स्टूडियो की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.
अवतार 2 की रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग हुई है
अवतार 2 ने एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में दृश्यम 2 और आरआरआर जैसी फिल्मों को काफी पीछे छोड़ दिया है. गुरुवार शाम तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत में फिल्म के अलग-अलग भाषाओं में तकरीबन 17 करोड़ के एडवांस टिकट बुक हुए. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म ओपनिंग डे पर सभी हॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
‘अवतार 2’ की क्या है लागत
लागत की बात करें तो ‘अवतार 2’को बनाने में मेकर्स को 250 मिलियन डॉलर खर्च करने पड़े हैं. वहीं साल 2009 में आई ‘अवतार’ के लिए मेकर्स ने 237 मिलियन डॉलर खर्च किए थे. फिलहाल इस फिल्म को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त बज है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कितने रिकॉर्ड तोड़ती है.इन सबके बीच फिल्म के अर्ली रिव्यू भी आने शुरू हो गए हैं. बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानी अक्षय कुमार भी मंगलवार को फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे. जिसके बाद अक्षय ने ट्वीट कर फिल्म की जमकर तारीफ की है और कहा है कि वे अब भी मंत्र मुग्ध हैं. उन्होंने फिल्म को शानदार कहा.
भारत में इन भाषाओं में रिलीज होगी 'अवतार 2'
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water) फिल्म को देशभर में इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषाओं में 16 दिसंबर, 2022 को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में इस बार इंसान और पेंडोरावासियों के बीच पानी के अंदर भी लड़ाई होगी, जैसा कि ट्रेलर से साफ हो चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का निर्माण 250 मिलियन डॉलर में हुआ है. इसके पिछले पार्ट ने दुनियाभर में 2.9 बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था, जो आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -