संजय लीला भंसाली के लिए साल 2002 उनके लाइफ का सबसे अच्छे साल में से एक था. इस साल 12 जुलाई को उनकी फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम था ‘देवदास.’ इस फिल्म में संजय लीला भंसाली ने शाहरुख खान, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय और किरण खेर जैसे कई दिग्गज कलाकार शामिल किए थे. इस फिल्म के सेट से लेकर कॉस्टयूम तक एक बड़ी लागत लगी थी. आपको बता दें, ये फिल्म साल 1955 में रिलीज हुई फिल्म 'देवदास' की रीमेक थी. 1955 में बनी देवदास फिल्म को विमल रॉय ने डायरेक्ट किया था.



फिल्म देवदास में संजय लीला भंसाली के साथ शाहरुख खान पहली बार साथ काम कर रहे थे. बताया जाता है कि भंसाली ने शाहरुख को स्क्रीप्ट सुनाते समय ही कह दिया था कि ये फिल्म तभी बनेगी जब वो हां कहेंगे. क्या आपको मालूम है कि भंसाली को ‘देवदास’ फिल्म बनाने का आइडिया कहां से आया था? दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान संजय लीला भंसाली ने बताया था, ‘जैसे शाहरुख खान की फिल्म में उनके पिता से नहीं बनती थी ठीक वैसे ही मेरी भी मेरे पिता से नहीं बनी. पिता प्रोड्यूसर थे और उनकी कोई भी पिक्चरें नहीं चलीं. इस सदमे को लेकर वो शराब में डूब गए और नशे में धुत रहने लगे. घर कैसे चल रहा है? बच्चे कैसे पढ़ रहे हैं? किसी बात की कोई परवाह नहीं.’


संयज लीला भंसाली ने आगे बताया, ‘फिर उसके बाद मेरे पिता को लिवर सिरोसिस हो गया और उनकी मौत हो गई. संजय लीला भंसाली इस दर्दनाक हादसे के बाद टूट से गए थे और उन्होंने किताबें पढ़ना शुरू कर दिया. शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की ‘देवदास’ पढ़नी शुरू की और उन्हें वो एलीमेंट मिल गया. संजय इस तरह की ही किसी कहानी पर फिल्म बनाना चाहते थे. वहीं आप सभी ने वो सीन जरूर देखा होगा जब देवदास ने अपने आखिरी समय पर आकर पारों के दर पर जाकर दम तोड़ा था. धुंधली सी आंखों से देवदास ने अपनी पारों को अपनी ओर दौड़कर आते देखा था. फिल्म में संजय ने अपने बहुत सारे पर्सनल एक्सपीरियंस को इस्तेमाल किया था.