बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर स्टारर 'जर्सी' दिवाली पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. यह 5 नवंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है. शाहिद ने किया इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "इस दिवाली 5 नवंबर 2021 को जर्सी रिलीज हो रही है. एक ऐसी यात्रा जिस पर मुझे बहुत गर्व है. यह टीम के लिए है."
हिना खान ने यूं बिताया संडे
हिना ने इंस्टाग्राम पर एक साथ कई तस्वीरें पोस्ट की. अभिनेत्री नारंगी रंग की ऑफ शोल्डर शॉर्ट काफ्तान ड्रेस में शानदार दिख रही हैं. हीना ने उस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, आप वही करें जिससे आपको खुशी मिलती है, हैप्पी संडे, एवरीवन.
दिशा ने खाई जलेबी
अपनी फिटनेस के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने रविवार को अपनी तय डाइट से कुछ पल के लिए छुट्टी लेकर जलेबियों के जायके का जमकर लुफ्त उठाया. दिशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जलेबियों से भरी प्लेट की तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए अभिनेत्री ने लिखा है, "मेरी प्यारी जलेबी, तुम आज मेरी हो."
'किन्नर बहू' पर भड़के सलमान खान
बिग बॉस 14 के लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने रुबीना दिलाइक को टास्क में सही से नहीं खेलने के लिए फटकार लगाई. टास्क के दौरान जब अर्शी खान ने मिर्ची के लड्डू खिलाए, तो उन्होंने उसे थूक दिया. जानिए पूरा मामला
यह भी पढे़ं
एक ही इंसान को ताड़ा है मैंने: Disha Patani ने सबके सामने कह दी दिल की बात
Bigg Boss 14: 'किन्नर बहू' पर भड़के सलमान खान, जानिए पूरा मामला