Animated Web Series: एनिमेटेड मूवीज के हैं शौकीन तो इस वीकेंड जरूर देखें ये पैसा वसूल सीरीज
Anime Web Series on OTT: एनिमेटेड फिल्मों के शौकीन हैं तो ओटीटी पर कई सारी सीरीज अवलेबल हैं जो आपका खूब मनोरंजन करेंगी.
Best Animated Web Series: घर बैठे-बैठे बोर होने लगे हैं तो इस बार वीकेंड पर एनिमेटेड वेब सीरीज (Animated Web Series) देखकर अपने आप को एंटरटेन कर सकते हैं. ओटीटी पर कई अच्छी एनिमेटेड वेब सीरीज उपलब्ध हैं जो मजेदार के साथ-साथ कॉन्सेप्चुअल भी हैं. नेटफ्लिक्स (Netflix) से लेकर अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) तक हर ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर एनिमेटेड सीरीज का भंडार है. एनिमेटेड मूवीज और सीरीज बच्चों को भी खूब लुभाती है. ऐसे में घर के छोटे बच्चों को भी अपने साथ ये सीरीज दिखा सकते हैं.
Erased सीरीज एक मिस्ट्री टीवी सीरीज है, यह साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस सीरीज की कहानी 29 साल के जपानी लड़के पर अधारित है जो टाइम ट्रैवल करके 18 साल पास्ट में चला जाता है. सीरीज के पहले सीजन में 12 एपिसोड हैं. इसे नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.
Steins Gate एक साइंस फिक्शन सीरीज है. इस सीरीज में कुल 26 एपिसोड हैं. सीरीज एक यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के चारों और घूमती है. 22वां एपिसोड सीरीज का सबसे बेस्ट एपिसोड बताया जाता है. इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
Death Note एक साइकलोजिकल थ्रिलर सीरीज है. इस सीरीज में 27 एपिसोड हैं जो एक टीनएज लड़के पर अधारित हैं. सीरीज में लड़का मिस्ट्री नोटबुक की तलाश करता है. इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
Jujutsu Kaisen एक एडवेंचर और सुपरनैचुरल सीरीज है. इसमें 24 एपिसोड हैं, जो एक हाईस्कूल स्टूडेंट पर अधारित हैं. इस सीरीज का सेकेंड सीजन 2023 में आने वाला है. इसे भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Shubhangi Atre Goa Vacation: गोवा में छुट्टियां मना रहीं हैं अंगूरी भाबी, बदला अंदाज देख हो जाएंगे दीवाने
Attack on Titan एक एक्शन फिक्शन सीरीज है जिसमें चार सीजन है. इस सीरीज को हुलु ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.
Black Cover वेब सीरीज एडवेंचर और फिक्शन फैंटेसी पर अधारित है. सीरीज में चार सीजन हैं. बताया जाता है ब्लैक कवर वेब सीरीज का तीसरा सीजन सबसे अच्छा है. इस सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: BTown Bikini Babes: एनिमल प्रिंट बिकिनी में कहर बरपा चुकीं हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं, दिल थाम कर देखिए