सुपरस्टार होने के बावजूद Dharmendra-Hema Malini ने दी कैसी परवरिश, Esha Deol ने किया खुलासा?
ईशा देओल (Esha Deol) ने कहा, मेरे पेरेंट्स धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) सुपरस्टार्स हैं, वो लीजेंड हैं लेकिन उन्होंने मेरी परवरिश बहुत ही विनम्र और डाउन टू अर्थ तरीके से की.
Esha Deol reveals facts about Dharmendra-Hema Malini: बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल (Esha Deol) ने हाल ही में ये खुलासा किया है कि उन्हें धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) ने कैसी परवरिश दी है. ईशा ने एक इंटरव्यू में कहा, मेरे पेरेंट्स सुपरस्टार्स हैं, वो लीजेंड हैं लेकिन उन्होंने मेरी परवरिश बहुत ही विनम्र और डाउन टू अर्थ तरीके से की और मुझमें अनुशासन, अच्छे संस्कार डाले और हमेशा बड़ों का सम्मान करना सिखाया. मैं अपने सामान्य बचपन के लिए उन्हें पूरा क्रेडिट देना चाहूंगी. यहां तक कि उन्होंने मुझे जिस स्कूल में भेजा, वहां भी नॉर्मल ही ट्रीट किया जाता था, स्टारकिड्स की तरह नहीं. मैंने रिक्शे में यात्रा की है. उस वक्त मैं काफी स्पोर्ट्स में एक्टिव थी तो देश के विभिन्न हिस्सों में जब भी कोई टूर्नामेंट होता था तो हम ट्रेन से ही वहां जाते थे.
ईशा आगे बोलीं, जब मैं बच्ची थी तो पैपराजी कल्चर नहीं हुआ करता था तो मैं जो चाहती थी वो कर सकती थी. आज पैपराजी कल्चर काफी हावी हो चुका है. पैपराजी सिर्फ अपना काम कर रहे हैं, उन्होंने मेरे परिवार और मुझे हमेशा सम्मान के साथ ट्रीट किया है. अगर मैं फोटो क्लिक करवाने में कम्फर्टेबल नहीं होती हूं तो वो मेरी तस्वीरें नहीं क्लिक करते हैं. मैं उनके साथ बहुत अच्छी अंडरस्टेंडिंग रखती हूं. मेरे बच्चे केवल मेरे लिए, मेरे पति के लिए और मेरे परिवार के लिए हैं.मैं चाहती हूं कि वो प्राइवेट लाइफ जिएं. मैं पब्लिक फिगर हूं तो ठीक है लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चों का बचपन नॉर्मल तरीके से बीते.
आपको बता दें कि ईशा ने युवा, धूम, दस और नो एंट्री जैसी फिल्मों में काम किया है. हाल ही में उन्होंने एक दुआ नाम की शॉर्ट फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया है. वह जल्द ही डिज्नी+हॉटस्टार की सीरीज रूद्र: द एज ऑफ़ डार्कनेस में नजर आएंगी जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में होंगे.
ये भी पढ़ें: जब Hema Malini का पड़ गया था भूतों से पाला, कहा-ऐसा लगता था रात में कोई मेरा गला दबाता था’!