Esha Gupta on trolling: एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) हाल में अपनी एक टॉपलेस फोटो के चलते खासे विवादों में आ गई थीं. एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. असल में ईशा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया था, जिसमें वो कैमरे के तरफ पीठ करके खड़ीं थीं. बहरहाल, बोल्ड फोटो के चलते ट्रोलिंग का शिकार हो रहीं ईशा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस पूरे वाकये पर अपनी राय रखी है. ईशा ने कहा है कि, ‘यह एक जेंडर बायसनेस (भेदभाव) है और कुछ नहीं, इतने सारे मेल एक्टर्स शर्टलेस होकर तस्वीरें शेयर करते हैं लेकिन उनसे कोई कुछ नहीं कहता.’ 




 
ईशा आगे कहती हैं, ‘लोग शर्टलेस एक्टर्स को देखकर कहते हैं, वाह भाई क्या बॉडी है !!’. ईशा ने इस बात पर भी आपत्ति जताई है कि महिलाओं के कपड़े रेप के लिए जिम्मेदार हैं. एक्ट्रेस कहती हैं, ‘ये लोगों की मेंटालिटी है जिसे ब्लेम करना चाहिए, महिलाओं के कपड़े देखकर यदि लोगों के मन में रेप का ख्याल भी आता है तो यह प्रॉब्लम वाली बात है.’ सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलिंग का शिकार होने वाली ईशा इससे कैसे डील करती हैं? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं इतनी मैच्योर हो चुकी हूं कि अब ऐसे बातों पर रियेक्ट ही नहीं करती’.



 
ईशा कहती हैं, ‘आप कुछ भी कर लें लोग आप पर ऊंगली उठाना नहीं छोड़ेंगे, मुझे याद है एक बार मैने साड़ी में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिस पर कमेंट आया, ‘आज पूरे कपड़ों में फोटो डाला है’, जब मैं मेकअप में अपनी तस्वीर शेयर करती हूं तो लोग कहते हैं प्लास्टिक ब्यूटी और जब बिना मेकअप के शेयर करती हूं तो मुझे बदसूरत कहते हुए मेकअप करने की सलाह देते हैं’.


Esha Gupta ने मिरर सेल्फी शेयर कर बढ़ा दी फैन्स के दिलों की धड़कन, इस अंदाज़ से उड़ा रही हैं सबके होश


Bare Back: टॉपलेस होकर बालकनी में खड़ी हो गई Esha Gupta, 35 साल की उम्र में सिंगल लाइफ कर रही हैं इंजॉय