बचपन में सांवले रंग के करण Esha Gupta को ‘काली मां’ कहकर चिढ़ाते थे लोग, करना पड़ा था कई कमेंट्स का सामना
ईशा गुप्ता (Esha Gupta) बताती हैं कि जब वो छोटी थीं तब उनकी एक आंटी उन्हें सिर्फ इसलिए ‘काली मां’ कहकर बुलाती थीं क्योंकि वो सांवली थीं.
![बचपन में सांवले रंग के करण Esha Gupta को ‘काली मां’ कहकर चिढ़ाते थे लोग, करना पड़ा था कई कमेंट्स का सामना Esha Gupta reveals she was called Kaali Maa for her dark complexion बचपन में सांवले रंग के करण Esha Gupta को ‘काली मां’ कहकर चिढ़ाते थे लोग, करना पड़ा था कई कमेंट्स का सामना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/8919227f7350318c8510783fa370a0c5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Esha Gupta on her dusky complexion: एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में काफी चौंकाने वाली बातें बताई हैं. एक्ट्रेस की मानें तो बचपन में उन्हें ‘काली मां’ कहकर चिढ़ाया जाता था क्योंकि उनका रंग सांवला था. हद तो तब हो गई जब फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को अपने सांवले रंग के चलते लोगों के कमेंट्स का सामना करना पड़ता था.ईशा बताती हैं कि जब वो छोटी थीं तब उनकी एक आंटी उन्हें सिर्फ इसलिए ‘काली मां’ कहकर बुलाती थीं क्योंकि वो सांवली थीं.
यही नहीं, ईशा यह भी बताती हैं कि उनके कई दूर के रिश्तेदार उनकी मां के सामने इस बात के लिए अफ़सोस ज़ाहिर करते थे कि घर में लड़की (ईशा गुप्ता) का जन्म हुआ है, और तो और, एक्ट्रेस की मानें तो यह रिश्तेदार उनकी मां के सामने इस बात पर भी अफ़सोस करते थे कि लड़की सांवली है. ईशा गुप्ता ने इस इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म इंडस्ट्री में भी उनका कुछ ऐसा ही अनुभव रहा, जहां उन्हें सलाह दी गई कि वो स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट करवा लें.
ईशा बताती हैं कि उन्हें यह भी कहा गया था कि इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस ने अपने सांवले रंग को छिपाने के लिए स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट करवाया हुआ है. ईशा के अनुसार, सिर्फ सांवला रंग ही नहीं बल्कि नाक के लिए भी एक्ट्रेस को यह सलाह मिली थी कि उन्हें इसकी सर्जरी करवा लेना चाहिए. ईशा बताती हैं कि उन्होंने लोगों की बातों में आकर अपना कॉन्फिडेंस खराब नहीं होने दिया और ऐसी किसी सलाह को नहीं माना. आपको बता दें कि ईशा फिल्म जन्नत 2, राज़ 3, रुस्तम और कमांडो 2 जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं.
In Pics: हाई स्लिट ड्रेस में ईशा गुप्ता ने दिखाई खूबसूरत अदाएं, ड्रेस के कट पर अटकी फैंस की सांसे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)