Bigg Boss 14 के खत्म होने के बाद भी Salman Khan के पास नहीं है फुर्सत, पूरे साल का Schedule है बहुत टाइट
सलमान खान पिछले कई महीनों से बिग बॉस 14 को होस्ट कर रहे थे. अब जब शो खत्म हो चुका है तो लोगों को लग रहा होगा कि सलमान खान भी रिलैक्स करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि भाईजान का पूरे साल का शेड्यूल बेहद टाइट है. वे बिग बॉस 14 खत्म होने के तुरंत बाद अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हो गए हैं.
बिग बॉस 14 बेशक खत्म हो गया है, लेकिन सलमान खान के पास ब्रेक लेने का समय नहीं है. दरअसल सल्लू मियां अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए हैं. अपनी शानदार होस्टिंग टेलेंट से पिछले कई महीनो से ऑडियंस का मनोरंजन करने के बाद सलमान खान अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई’ की बची हुई शूटिंग को पूरा करने पर काम फिर से शुरू करेंगे. बता दें कि ये फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ, गौतम गुलाटी और सुधांशु पांडे अहम रोल निभा रहे हैं.
शाहरुख की ‘पठान’ में कैमियो रोल की शूटिंग पूरी करेंगे सलमान
वैसे बता दें कि सलमान खान का पूरे साल का शेड्यूल तय है जो कि काफी टाइट है. ‘राधे’ को पूरा करने के बाद, सलमान शाहरुख खान की पठान में अपनी मचअवेटिड कैमियो की शूटिंग को पूरा करेंगे, जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सुपरस्टार ने हाल ही में बिग बॉस 14 के मंच पर पठान में अपने स्पेशल अपियरेंस के बारे में बताया था. सूत्रों के मुताबिक SRK और सलमान खान बुर्ज खलीफा के टॉप पर कुछ हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन को परफॉर्म करेंगे. उनके पास पठान का एक लंबा एक्शन सीन है जिसे यूएई में शूट किया जाएगा.
टाइगर 3 में फिर नजर आएगी सलमान और कैटरीन की जोडी
‘टाइगर 3’ की बात करें तो कहा जा रहा है कि फिल्म में मेन विलेन का रोल इमरान हाशमी प्ले करेंगे. ये फिल्म सलमान और कैटरीना की सुपरहिट जोडी को 7 वीं बार सेल्युलाइड पर वापस लाएगी. पहली इंस्टालमेंट ‘एक था टाइगर’ का निर्देशन कबीर खान ने किया था जबकि ‘टाइगर ज़िंदा है’ का निर्देशन अली अब्बास ज़फर ने किया था. अब खबर है कि , ‘टाइगर 3 का डायरेक्शन मनीश शर्मा करेंगे.
बिग बॉस 15 भी होस्ट करेंगे सलमान खान
यानी अपने सल्लू मियां का पूरे साल का शेड्यूल फिक्स है और उन्हें जरा भी फुर्सल नहीं मिलने वाली है. वहीं बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले पर सलमान ने अगले सीजन की अनाउंसमेंट करते हुए कहा था कि जल्द 6-7 महीने में दोबार मिलेंगे. यानी कुछ महीनों के इंतजार के बाद सलमान फिर अपने जबरदस्त होस्टिंग स्टाइल से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.
ये भी पढ़ें
पति राज कुंद्रा के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं शिल्पा शेट्टी, शेयर किया ये वीडियो
Rakhi Sawant ने शेयर की मां की तस्वीर, कहा- आप Prayer करें, वो कैंसर ट्रीटमेंट से गुजर रही हैं