Amitabh Bachchan भी नहीं तोड़ पाए Rajesh Khanna के नाम रहा ये रिकार्ड, क्या आप जानते हैं इसके बारे में?
बॉलीवुड के दो सुपरस्टार राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन ने एक साथ फिल्मों में काम किया. वहीं, दोनों ने करियर में खूब ऊंचाइयों को छुआ. हालांकि, एक रिकॉर्ड आज भी ऐसा है जो सिर्फ राजेश खन्ना के नाम है.
Rajesh Khanna-Amitabh Bachchan: बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. भले ही आज वो हमारे बीच न रहे हों लेकिन अपनी फिल्मों के ज़रिए काका आज भी लोगों के दिलों में रहते हैं. उन्होंने18 जुलाई 2012 में 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा था. उन्होंने दर्शकों को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं. काका (Kaka) ने जिस तरह का स्टारडम देखा वो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी अब तक हासिल नहीं कर पाएं. वहीं, राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी है जिसे आज तक खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी तोड़ नहीं पाएं हैं.
View this post on Instagram
दरअसल, राजेश खन्ना ने साल 1969 से 1971 तक लगातार 15 सुपरहिट फिल्में दी थीं. जो अपने आपमें एक रिकॉर्ड है. इस रिकार्ड को अमिताभ बच्चन भी तोड़ नहीं पाए हैं. काका ने साल 1966 में अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनकी लगभग 74 फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर 'गोल्डन जुबली' और 22 फिल्मों ने 'सिल्वर जुबली' मनाई थी. राजेश खन्ना को 3 बार बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा उन्हें साल 2005 में फिल्मफेयर का 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी दिया गया था. उन्हें ये अवॉर्ड अमिताभ बच्चन ने ही दिया था.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि जब राजेश खन्ना का निधन हुआ था तब पूरी मुंबई उनकी शवयात्रा में पहुंची थी. भले ही काका की बाद की फिल्मों ने कुछ खास कमाल न दिखाया हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कमी नहीं आई थी. उनकी दमदार अदाकारी और अंदाज़ ने करोड़ों को काका का दीवाना बनाया था.
यह भी पढ़ेंः
Jitendra ने सबके सामने Rekha को बता दिया था 'टाइम पास', बात सुनकर टूट गया था एक्ट्रेस का दिल