(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
घर पर न रह कर भी आया लंबा-चौड़ा बिल, पूजा बेदी ने बिजली के बिल को लेकर किया ट्वीट
पूजा बेदी अपने घर के बिजली के बिल को देखकर चौंक गई हैं. कुछ दिन पहले ही वो वीर दास के एक ट्वीट का जवाब देते हुए कम बिल आने की खुशी मना रही थीं.
कोरोनावायरस के चलते लोगों के लिए नया सिरदर्द बना है, बिजली बिल. जो पहले के मुकाबले ज्यादा बन के आ रहा हैं. वहीं मुंबई में भी बिजली के बिल इन दिनों सभी सेलिब्रिटीज के लिए एक परेशानी बनकर सामने आ रहे है. हर घरों में बिजली के बिल दोगुना-तिगुना बनकर आ रहा है.
इस बिजली के बिल देखकर सेलिब्रिटीज के भी होश उड़े हुए हैं. सबसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घक में चौंकाने वाला बिजली का बिल आया और फिर उसके बाद वीर दास के घर पर और अब पूजा बेदी के घर पर.
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले ही लेकिन अब पूजा बेदी ने वीर दास के एक ट्वीट का जवाब देते हुए कम बिल आने की खुशी मनाई और उन्हें बता रही थीं कि किस तरह बिल कम आता है. लेकिन अब पूजा बेदी के घर के बिल ने उनके होश उड़ा दिए. उनका ये भी दावा हैं की वो मुंबई वाले घर पर कई दिनों से नहीं रह रहीं. अब उनको ये समझ नहीं आ रहा है कि ये कैसे हुआ.
Actually my electricity bill dropped lower... im with @TataPower .. they are FAB!!!! Also.. highly.recommend LED bulbs... they save SO much electricity cost
— Pooja Bedi (@poojabeditweets) June 28, 2020
पूजा बेदी ने कॉमेडियन वीरदास के ट्वीट पर लिखा था कि, ‘असल में मेरा बिजली का बिल काफी कम हो गया है. मेरा बिजली का बिल टाटा पावर से आता है और वो कमाल के हैं. एक बात और, एलईडी बल्बों का इस्तेमाल करो, वो बहुत ज्यादा बिजली बचाते हैं.’ वहीं कुछ दिन के बाद ही पूजा बेदी ने एक ट्वीट किया और कहा, ‘मैंने कुछ भी कहने में काफी जल्दबाजी कर दी. इस महीने 8 हजार से बढ़कर मेरा बिजली बिल 32 हजरा 250 आया है, जबकि मैं मुंबई में नहीं हूं. भरोसा नहीं होता.’
साल 1991 में पूजा बेदी ने फिल्म 'विषकन्या' से बॉलीवुड में कदम रखा था. पूजा बेदी ने सिनेमाजगत के अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया. सिनेमाजगत में पूजा ने भले ही 20 साल बिताए लेकिन इतने लंबे वक्त में गिनी चुनी ही फिल्में की.