जी हां..न्यू ईयर मनाने के लिए ये कपल इस साल रणथंबौर नेशनल पार्क(Ranthambore National Park) पहुंचे थे जहां पर इनकी एक साथ तस्वीर सामने आई है. लेकिन इस तस्वीर में एक बेहद ही खास बात है जो हमने पकड़ ली है. जब फोटो क्लिक करवाते हुए सभी पोज़ दे रहे थे तो दीपिका चुपके से रणबीर को निहार रही थी. और ऐसा करते हुए दीपिका अब कैमरे में कैद हो गई हैं.
दीपिका ने नहीं हटाया मास्क
इस तस्वीर में आलिया भट्ट खूब स्माइल कर रही हैं तो वहीं रणबीर कपूर काफी सीरियस नज़र आ रहे है. जबकि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मास्क लगाए हुए हैं उन्होंने किसी भी फोटो के लिए मास्क नहीं हटाया. लेकिन फिर भी दीपिका की चोरी हमने पकड़ ली. जब हर कोई फोटो क्लिक करवा रहा था तो दीपिका चुपचाप रणबीर कपूर को देख रही थीं. आपको बता दें कि दीपिका और रणवीर सिंह इस बार न्यू ईयर मनाने रणथंबौर पहुंचे हैं तो वहीं रणबीर कपूर भी मां नीतू कपूर, बहन रिदिमा, उनका परिवार व आलिया भट्ट के साथ इस पार्क में पहुंचे. दोनों अलग अलग पहुंचे थे.
भूली बिसरी एक कहानी
दीपिका और रणबीर के बारे में कौन नहीं जानता. दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं और ये सभी फिल्में हिट भी रहीं. 2007 में दोनों एक दूसरे के करीब आए थे और ये वही साल था जब दोनों का बॉलीवुड में डेब्यू हुआ. एक समय था जब इनके प्यार की खूब बातें होती थीं. लेकिन न जाने दौनों के बीच क्या हुआ और ये अलग हो गए. आज दोनों अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. जहां दीपिका रणवीर सिंह से शादी कर चुकी हैं तो वहीं रणबीर आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं और इस साल दोनों के शादी करने की भी ख़बरें हैं. लेकिन वो कहते जब भी आमना सामना होगा तो 'भूली बिसरी एक कहानी' याद तो आएगी ही.
ये भी पढ़ें ः ज़ीनत अमान से लेकर सलमान खान तक इन सेलेब्स ने किया सीमा पार प्यार, पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज़ के साथ हुआ अफेयर