Birthday Special: राजघराने से ताल्लुक रखती हैं 'चक दे इंडिया' फेम सागरिका घाट्गे, असल ज़िंदगी में भी रह चुकी हैं नेशनल हॉकी प्लेयर
Happy Birthday Sagarika Ghatge: हॉकी प्लेयर की भूमिका निभाकर रातोंरात शोहरत हासिल करने वाली अभिनेत्री सागरिका घाट्गे आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. सागरिका एक शाही परिवार से हैं. जानिए उनके बारे में
![Birthday Special: राजघराने से ताल्लुक रखती हैं 'चक दे इंडिया' फेम सागरिका घाट्गे, असल ज़िंदगी में भी रह चुकी हैं नेशनल हॉकी प्लेयर Everything you need to know about actress Sagarika Ghatge Birthday Special: राजघराने से ताल्लुक रखती हैं 'चक दे इंडिया' फेम सागरिका घाट्गे, असल ज़िंदगी में भी रह चुकी हैं नेशनल हॉकी प्लेयर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/08175745/BeFunky-collage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चक दे इंडिया फिल्म में हॉकी प्लेयर की भूमिका निभाकर सागरिका घाट्गे रातोंरात हर तरफ छा गई थीं. शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया था. उसके बाद सागरिका ने कोई पॉपुलर रोल नहीं किया. सागरिका का करियर बॉलीवुड में भले ना चला हो लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि सागरिका शाही खानदान से ताल्लुकात रखती हैं.
उनके पिता पिता विजयेंद्र घाटगे हिंदी सिनेमा के एक मशहूर अभिनेता रहे हैं. साथ ही वो कागल के शाही परिवार से हैं. वहीं, उनकी दादी सीता राजे घाटगे इंदौर के महाराजा तुकोजीराव होल्कर की बेटी थीं. सागरिका का एक भाई भी है और वो खुद नेशनल लेवल की हॉकी प्लेयर रह चुकी हैं.
View this post on Instagram
आज आज सागरिका अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. सागरिका का जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुआ था. 8 की उम्र तक वो वहीं पर रहीं. इसके बाद वो पढ़ाई के लिए अजमेर शिफ्ट हो गईं.
बचपन से ही सागरिका को एक्टिंग के ऑफर मिलने लगे थे. उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद चक दे इंडिया से एक्टिंग में डेब्यू किया. इस फिल्म में सागरिका ने प्रीति सबरवाल का कैरेक्टर निभाया जिसे खूब सराहा गया. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का स्क्रीन अवॉर्ड भी मिला.
उन्हें लीड रोल 2012 में फिल्म ‘रश’ में मिला. इसमें उनके अपोजिट इमरान हाशमी थे. इसमें सागरिका और इमरान के बोल्ड किसिंग सीन भी थे. उसके बाद ये एक्ट्रेस फॉक्स (2009), मिले ना मिलें हम (2011) और इरादा (2017) जैसी फिल्मों में नज़र आईं. सागरिका इन फिल्मों से कोई खास पहचान नहीं बना पाईं.
2017 में सागरिका ने जाने माने क्रिकेटर जहीर खान से शादी रचा ली. अब उन्होंने अपना नाम बदलकर सागरिका घाट्गे खान रख लिया है.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)