कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन की वजह से कई लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. जिसका असर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों पर भी देखने को मिला. इस बीच एक्स 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट और आरजे प्रीतम सिंह ने बताया है कि लॉकडाउन की वजह से उनके पास काम नहीं है. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर खुद की इस बात की जानकारी फैन्स के साथ साझा की है.
प्रीतम सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''पैंडेमिक के कारण कई लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. मैं भी उनमें से एक हूं. मेरे पास रेडियो में काम करने का काफी अनुभव है. साथ ही एक एक्टर के तौर पर भी, लेकिन वर्तमान में मेरे पास कोई जॉब नहीं है. 6 महीने पहले मैंने रेडियो छोड़ दिया था कि यह मेरे करियर के लिए एक अच्छा कदम होगा. एक टीवी होस्ट के तौर पर मैं बहुत अच्छा कर रहा था. लेकिन अचानक कोरोनावायरस आया, अब मेरे पास कोई काम नहीं बचा है.''
प्रीतम ने आगे लिखा, 'पहली बार मुझे घबराहट महसूस हो रही है कि आखिर आने वाले दिनों में क्या होगा..अपने अपार्टमेंट की खिड़की से बाहर देखता हूं तो मैं पॉजिटिविटी फील करता हूं. उम्मीद है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री जल्द ही काम करना शुरू कर देगी. काम भी आने लगेगा. बता दें कि 'बिग बॉस 8' के पूर्व प्रतियोगी रहे प्रीतम सिंह को शो के दौरान दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. बिग बॉस' के घर में उनका अलग अंदाज देखने को मिला था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था.
ये भी पढ़ें:
इतने बड़े-बड़े स्टार्स के ठुकराने के बाद अनिल कपूर को मिला 'प्रेम प्रताप पटियालेवाला' का किरदार