(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और टीवी के ये मशहूर स्टार इस वेब सीरीज से करेंगे अपना डिजिटल डेब्यू
टेलीविजन स्टार करणवीर बोहरा वेब सीरीज 'द कसीनो' के साथ डिजिटल स्पेस में डेब्यू करने जा रहे हैं. उनका कहना है कि यह वक्त किसी भी कलाकार के लिए रोमांचकर है. सीरीज में करणवीर 'विक्की' का मुख्य किरदार निभा रहे हैं.
बॉलीवुड हो या टीवी दोनों स्क्रीन पर अपनी मौजदूगी दर्ज करा चुके कलाकार अब डिजिटल स्पेस की तरफ अपना रुख कर रहे हैं. ऐसे ही एक कलकार और हैं जिन्होंने टीवी की दुनिया अपना नाम कमाया है और नामी कलाकारों में शुमार हैं, और अब डिजिटल स्पेस में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रहे करणवीर बोहरा की.
टेलीविजन स्टार करणवीर बोहरा वेब सीरीज 'द कसीनो' के साथ डिजिटल स्पेस में डेब्यू करने जा रहे हैं. उनका कहना है कि यह वक्त किसी भी कलाकार के लिए रोमांचकर है. सीरीज में करणवीर 'विक्की' का मुख्य किरदार निभा रहे हैं.
अपने डिजिटल स्पेस में डेब्यू को लेकर करणवीर काफी उत्साहित हैं. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने इस वक्त को बेहतरीन वक्त बताया है. उन्होंने कहा, "यह अभिनेता बनने का एक बेहतरीन समय है, क्योंकि विषय सामग्री का उदाहरणीय विकास हो रहा है और इसका श्रेय डिजिटल मीडियम को जाता है. हम कंटेन्ट के साथ प्रयोग करने, टारगेट दर्शकों के लिए कहानियां बनाने में सक्षम हैं, और हमारे पास लिमिटलेस क्रिएटिवी लाने की स्वतंत्रता भी है."
View this post on Instagram
करणवीर ने आगे कहा, "मैं डिजिटल में डेब्यू करने के लिए उत्साहित हूं, क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 'द कसीनो' एक अनोखा सीरीज है और मेरे किरदार में कई शेड्स और बारीकियां हैं, एक कलाकार के तौर पर मैंने पहले अपने किरदार संग इस तरह के प्रयोग नहीं किए हैं."
दस एपिसोड वाले इस सीरीज में मंदना करीमी और ऐंद्रिता रे भी हैं.
सीरीज को हार्दिक गज्जर की तरफ से बनाया जा रहा है, जिसका निर्देशन भी वह खुद ही कर रहे हैं. 'द कसीनो' की शूटिंग मुंबई और नेपाल में होगी और यह इस साल के अंत तक रिलीज होगी.