टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक है. हाल ही में 'केबीसी' (KBC) का 12वां सीजन शुरू हुआ है और इस बार भी दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं 'केबीसी' को टक्कर देने के लिए कई और शोज मैदान में उतर चुके हैं लेकिन किसी को भी ऐसी लोकप्रियता हासिल नहीं हुई. इसीलिए आज की स्टोरी में हम आपको उन्हीं क्विज शोज के बारे में बताने वाले हैं.


10 Ka Dum - सोनी चैनल के इस शो को सलमान खान ने होस्ट किया था. सलमान के स्टारडम के बावजूद इसे 'केबीसी' जैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिली.


Jeeto Chappar Phaad Ke - इस गेम शो को सुपरस्टार गोविंदा होस्ट करते थे. ये शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के बाद सबसे सुर्खियों में रहने वाला शो था. इसकी शुरुआत साल 2011 में सोनी चैनल पर हुई थी.


the Mastermind- दरअसल इस शो को एक टीवी सीरीज से इंस्पायर होकर बनाया था, जहां दुनिया भर के मुद्दों पर सवाल किए जाते थे. 'केबीसी' की ही तरह इस शो के लिए भी कंटेस्टेंट्स को सभी विषयों की जानकारी होनी जरूरी थी.


Kya Aap Paanchvi Pass Se Tez Hain? - से गेम शो साल 2008 में शुरू हुआ था जिसे शाहरुख खान ने होस्ट किया था. इस शो में पांचवी क्लॉस तक के स्लेबस से जुड़े सवाल पूछे जाते थे.