Sooryavanshi ही नहीं, Good News, Jolly LLB 2 जैसी कई फिल्मों ने Akshay Kumar की लगाई लॉटरी, 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई
Akshay Kumar Fims: 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने के मामले में अक्षय कुमार काफी लकी हैं. उनकी ऐसी कई सारी फिल्में है, जो बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई और 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई.
Akshay Kumar's 100cr. Fims: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी ने साबित कर दिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए थिएटर्स की तरफ ऑडिएंस का रुझान कभी खत्म नहीं हो सकता. कोविड के चलते करीब दो साल से टल रही ये फिल्म अब बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा रही है, तभी रिलीज के एक हफ्ते में ही सूर्यवंशी ने 120 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. आगे भी ये कमाई जारी है. खैर 100 करोड़ पार करने के मामले में अक्षय कुमार काफी लकी हैं. उनकी ऐसी कई सारी फिल्में है, जो बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई और 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई.
मिशन मंगल (Mission Mangal): 15 अगस्त, साल 2019...अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था और इसी प्यार की बदौलत फिल्म ने करीब 202 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
गुड न्यूज (Good News): 2019 में क्रिसमस के मौके पर आई फिल्म 'गुड न्यूज' याद है आपको? जिसमें अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर, पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी नजर आई थीं. फिल्म की कहानी और एक्टिंग ऑडिएंस को इतनी अच्छी लगी थी कि 205 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन हो गया था.
हाउसफुल 4 (Housefull 4): साल 2019 में अक्षय कुमार ने अपनी कॉमेडी के जरिए खूब पैसे छापे, तभी उनकी फिल्म 'हाउसफुल 4' ने भी दर्शकों को थिएटर्स तक आने को मजबूर किया और कलेक्शन पहुंचा 194 करोड़ से ज्यादा का.
2.0: 28 नवंबर 2018 को रिलीज होने वाली रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म '2.0' ने कमाई के मामले में 189 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन बनाया था.
गोल्ड (Gold): 2018 में हॉकी के इतिहास से जुड़ी फिल्म 'गोल्ड' को लेकर भी अक्षय कुमार छा गए थे. उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन बनाया था.
जॉली एलएलबी 2 (Jolly LLB 2): साल 2017 में आई अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' ने बॉक्सऑफिस पर करीब 117 करोड़ का कलेक्शन बनाने में कामयाब रहा था.
एयरलिफ्ट (Airlift): 2016 में रिपब्लिक डे पर रिलीज हुई 'एयरलिफ्ट' को काफी तारीफें मिली थीं. अक्षय कुमार और निम्रत कौर स्टारर इस फिल्म ने 127 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन बनाया था.
रुस्तम (Rustom): 2016 में आई फिल्म रुस्तम याद है आपको, जिसमें एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज की भी खूब सराहना हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 127 करोड़ का कलेक्शन बनाया था.
टॉयलेट (Toilet): बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब की बात हो रही है और टॉयलेट फिल्म का नाम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है. कमाल की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और अक्षय कुमार ने इस फिल्म में सोशल मुद्दे को उठाया था. इस अवेयरनेस फैलाने वाली फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिला और करीब 134 करोड़ रुपये की कमाई की.
ये भी पढ़ें-
Rani Mukerji का खुलासा, Shah Rukh Khan और Aamir Khan पर था इतना क्रश कि नर्वस हो जाती थीं एक्ट्रेस