मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में फिल्मकार और यशराज फिल्म्स के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा ने शनिवार को मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाया. इस पूछताछ के दौरान आदित्य चोपड़ा ने कई बड़े खुलासे किए हैं.


सुशांत सिंह राजपूत मामले में आदित्य चोपड़ा ने कहा, "शेखर कपूर के आरोप गलत हैं. पानी फिल्म को लेकर सुशांत डिप्रेशन में नहीं था. हमारा कॉन्ट्रैक्ट उसके बाद खत्म हुआ था और अच्छे नोट पर खत्म हुआ था."


इसके साथ ही आदित्य चोपड़ा ने ये भी बताया कि सुशांत ने पानी फ़िल्म के लिए कई फ़िल्म छोड़ी इस बारे में भी कोई जानकारी कभी सामने नहीं आई. उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि हम फ़िल्म करना ही नहीं चाहते थे. हमने फ़िल्म का काम शुरू किया था और करिब 5-6 करोड़ रुपये भी फ़िल्म पर खर्च किए थे. लेकिन शेखर कपूर इस फ़िल्म को इंटरनेशनल स्थर पर प्रमोट करना चाहते थे और हम फ़िल्म का ज़्यादा बिज़नेस भारत में करना चाहते थे. इस फ़िल्म में क़रीब 150 करोड़ रुपये लगने थे, और शुरुआत में शेखर कपूर के साथ हुए मतभेद के बाद हम इतनी बड़ी रिस्क सेना नहीं चाहते थे इसी लिए ये फ़िल्म नहीं बन पाई."


आदित्य ने आगे कहा, "सुशांत फ़िल्म ना बनने से निराश हुए होंगे कोई भी कलाकार होता लेकिन वो एक समझदार और सुलझे हुए एक्टर थे. इंडस्ट्री में ये चीज़ें होती हैं, ये सुशांत भी जानते थे. इसीलिए फ़िल्म ना बन पाने से सुशांत के डिप्रेशन में जाने की जानकारी पूरी तरह से बेबुनियाद है. हम कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होने के बाद भी एक दूसरे के संपर्क में थे और कई बार मिले भी. अंदर हमारे बीच कोई विवाद होता तो कभी ना कभी बाहर जरुर आता."


'रामलीला' को लेकर भी हुई पूछताछ


आदित्य चोपड़ा ने कहा, "जब साल 2012 में रामलीला साइन हुई थी, तब सुशांत का कॉन्ट्रैक्ट यशराज के साथ नहीं था. इस फिल्म में संजय लीला भंसाली ने रणवीर सिंह के मार्च-अप्रेल 2012 के आसपास साइन किया जबकि सुशांत का यशराज के साथ कॉन्ट्रैक्ट उसके कुछ महीने बाद साइन हुआ था तो यशराज के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट की वजह से सुशांत फ़िल्म रामलीला नहीं कर पाए कहना ग़लत है."


'बाजीराव मस्तानी' पर आदित्य चोपड़ा


'बाजीराव मस्तानी' के बारे में बात करते हुए आदित्य ने कहा, "ना कभी संजय लीला भंसाली या उनकी टीम से किसी ने कभी यशराज से इस फिल्म को लेकर संपर्क नहीं किया. और ना ही कभी सुशांत ने हमसे कहा कि उन्हें ये फ़िल्म मिली है और उसमें वो काम करना चाहते हैं. हमने कॉन्ट्रैक्ट होने के बावजूद सुशांत को एमएस धोनी फिल्म साइन करने दी. अगर हम एमएस धोनी जैसी बड़ी फिल्म साइन करने दे सकते हैं तो हम रामलीला और बाज़ीराव मस्तानी करने से सुशांत के क्यों रोकते."


गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर भी बोले आदित्य चोपड़ा


पुलिस ने आदित्य चोपड़ा से सुशांत की गर्लफ़्रेंड रिया चक्रवर्ती के बार में भी जानकारी ली. आदित्य चोपड़ा ने इस विषय पर रिया के फिल्मज और कॉन्ट्रैक्ट के बारे में भी बताया.


आदित्य चोपडा से पुलिस ने सुशांत के साथ हुए बिजनेस डील के बारे में भी जानकारी ली. आदित्य ने बताया कि यशराज ने सुशांत की पहली फ़िल्म शुद्ध देसी रोमांस के लिए 30 लाख और दूसरी फ़िल्म ब्योमकेश बक्शी के लिए एक करोड़ रुपये दिए.