Kartik Aaryan Interview: Dhamaka के जरिए अपनी अलग छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं Kartik Aaryan, शादी के सवाल पर एक्टर ने दिया ये जवाब
Exclusive Interview Kartik Aaryan: प्यार का पंचनामा हो या फिर लव आज कल, कार्तिक आर्यन दर्शकों को अपनी लवी डवी वाली इमेज से इंप्रेस करते आए हैं. हालांकि इस बार एक्टर की प्लानिंग कुछ और है...
![Kartik Aaryan Interview: Dhamaka के जरिए अपनी अलग छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं Kartik Aaryan, शादी के सवाल पर एक्टर ने दिया ये जवाब Exclusive interview of kartik aaryan, actor revealed about his new grey character, also opend up about marriage thing Kartik Aaryan Interview: Dhamaka के जरिए अपनी अलग छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं Kartik Aaryan, शादी के सवाल पर एक्टर ने दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/18/082cc19b79f60e2109451a0df3934c11_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Exclusive Interview Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की 'धमाका' ( Dhamaka) नेटफ्लिक्स पर 19 नवंबर को रिलीज होने वाली है. राम माधवानी की इस फिल्म में कार्तिक एक पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे. अपने कैरेक्टर को लेकर कार्तिक काफी एक्साइटेड हैं और हाल ही में उन्होंने अपने इसी कैरेक्टर को लेकर काफी सारे खुलासे किए हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
'धमाका' से बदलेंगे अपनी इमेज
प्यार का पंचनामा हो या फिर लव आज कल, कार्तिक आर्यन दर्शकों को अपनी लवी डवी वाली इमेज से इंप्रेस करते आए हैं. हालांकि इस बार प्लानिंग कुछ और है. कार्तिक एक रुम में थ्रिलर सेट के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. फिल्म एक पत्रकार की जर्नी के ऊपर है इसीलिए बज थोड़ा ज्यादा भी है. एबीपी के साथ खास बातचीत में एक्टर कार्तिक आर्यन ने बताया कि फिल्म धमाका में उनका जर्नलिस्ट वाला किरदार उनके अब तक के किरदारों से अलग होने वाला है. ये ग्रे कैरेक्टर थोड़ा सीरियस होगा और बहुत ही शार्प.
कार्तिक ने बताया, '' मेरे किरदार का नाम अर्जुन पाठक है और वो एक प्राइम टाइम एंकर है. ये कैरेक्टर थोड़ा ग्रे कैरेक्टर है जो कभी पॉजिटिव तो कभी नेगेटिव हो जाता है. मैनें अब तक किरदार नहीं निभाया है, आपने देखा भी होगा आज तक मैंने जो किरदार निभाए है, वो रोमांटिक लवीडवी या कॉमेडी टाइप रहा है. लेकिन इस बार पत्रकार के इस किरदार को करना काफी अलग एक्सपीरियंस है.''
Instagram पर यह पोस्ट देखें
शादी पर एक्टर का खुलासा
इस खास बातचीत में जब प्यार का पंचनामा फेम एक्टर कार्तिक आर्यन से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने बताया कि अभी उन्होंने इस बारे में सोचा नहीं है. अभी इसमें वक्त हैं.
'प्यार का पंचनामा' से बॉलीवुड में ताबड़तोड़ पहचान बनाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन की डिमांड कितनी हाई है, इसका अंदाजा आप उनकी पाइपलाइन में पड़ी फिल्मों को देख कर लगा सकते है. नेटफ्लिक्स पर धमाका के बाद कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया 2 (Bhool Bhulaiya 2) अगले साल मार्च में दर्शकों को हंसाने आएगी. जिसका निर्देशन अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने किया है. वही इसके बाद एक्टर फ्रेडी, शहजादा, हंसल मेहता की कैप्टन इंडिया जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)