Shah Rukh Khan Net Worth: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने बिना किसी गॉडफादर के फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई थी और करीब तीन दशकों के करियर में, वह बी-टाउन के सही माइने में किंग खान साबित हुए हैं. उन्होंने एक थिएटर कलाकार के रूप में अपनी जर्नी शुरू की थी जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जिस तरह से फैंस शाहरुख खान के हर अंदाज़ पर मरते हैं वैसे ही शाहरुख, गौरी खान पर दिल हारते हैं. गौरी सिर्फ एक स्टार वाइफ ही नहीं बल्कि इससे कहीं ज्यादा हैं. आइए जानते हैं दोनों की नेट वर्थ के बारे में.






Shah and Gauri Khan's Rs. 200 crores paradise Mannat: दोनों छह मंजिल और 26,328 वर्ग फुट में बने घर मन्नत के मालिक तो हैं ही. साथ ही शाहरुख और गौरी के पास दुबई में भी एक विला है जिसका नाम है जन्नत. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मन्नत की कीमत करीब 200 करोड़ रुपये है और उनके दुबई वाले विला की कीमत 24 करोड़ है. मन्नत और जन्नत के अलावा, शाहरुख के पास लंदन पार्क लेन में 172 करोड़ रुपये का एक और घर है.


Shah Rukh Khan - The brand ambassador of TAG Heuer: शाहरुख खान लगभग एक दशक से TAG Heuer के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं. उनके पास TAG Heuer कैलिबर घड़ी है जिसमें कैलिबर 17 मूवमेंट है, जो कि GT कार रेसिंग से प्रेरित है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घड़ी की कीमत 2.5 लाख रुपये है. 


Shah Rukh Khan's expensive car collection: शाहरुख के पास लग्जरी वैनिटी वैन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिसकी कीमत रु 3.8 करोड़ बताई जाती है. इसके अलावा किंग खान के पास ऑडी ए6 है जिसकी कीमत 56 लाख है. उनके पास भी रोल्स रॉयस भी है जिसकी कीमत 4.1 करोड़ रुपये है. इन सबके अलावा उनके पास बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, बीएमडब्ल्यू आई8, एक मर्सिडीज बेंज S600 भी है. शाहरुख खान के पास एक स्पोर्ट्स कार बुगाटी वेरॉन भी है जिसकी कीमत 14 करोड़ है. 






Shah Rukh Khan's Kolkata Knight Riders: शाहरुख खान एक इंडियन प्रीमियर लीग टीम, कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टीम की कीमत 548 करोड़ रुपये है. 






Gauri Khan owns an interior designing company: किंग खान की पत्नी गौरी खान भी महंगी चीजों के मामले में पीछे नहीं हैं.  गौरी भी बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी कार की मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाड़ी की कीमत  2.25 करोड़ है.  गौरी की इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी भी है जिसका नाम गौरी खान डिजाइन है, इसकी कीमत 150 करोड़ रुपये है. 


SRK and Gauri Khan's net worth: गौरी खान शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की भी मालकिन हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिसका सालाना कारोबार लगभग 500 करोड़ है.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान और गौरी खान की नेट वर्थ मिलाकर 1600 करोड़ रुपये है. 


यह भी पढ़ेंः


Mohammad Kaif और Katrina Kaif के बीच क्या है रिलेशन? यूज़र के सवाल पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया ये जवाब


'पठान' की शूटिंग के लिए दिसंबर में स्पेन जाएंगे Shah Rukh Khan! बेटे Aryan Khan के अरेस्ट होने के बाद कर दिया था टूर कैंसिल