Vikram: फिल्म विक्रम में कमल हासन के साथ काम करेंगे फहद फासिल, शेयर की सेल्फी, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
फिल्म मास्टर फेम डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने 'विक्रम' की शूटिंग शुरू कर दी. फिल्म में कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल भी काम करेंगे. फहद फासिल ने कमल हासन के साथ सेल्फी शेयर की.
फिल्म 'मास्टर' की सक्सेस के बाद डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने 'विक्रम' के लिए कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल के साथ काम करना शुरू कर दिया है. फिल्म 16 जुलाई को उलगनायगन और मक्कल सेलवन सीन के साथ फ्लोर पर आ चुकी है. फहद भी अब टीम के साथ जुड़ गए हैं. उन्होंने कमल हासन के साथ एक सेल्फी शेयर की.
फहद फासिल के कमल हासन के साथ तस्वीर शेयर करने के बाद से ये इंटरनेट पर वायरल हो गई है. फैंस इस तस्वीर को देखकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं. कई लोगों ने इस तस्वीर के कमेंट में लिखा है, 'वेलू नायककर अली इक्का से मिलते हैं.'
यहां देखिए फहद फासिल का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
मलयालम एक्टर नारायण का अहम किरदार
'विक्रम' में मलयालम एक्टर नारायण भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे. इसकी पुष्टि उन्होंने एक इंटरव्यू में की थी. उन्होंने कहा था,"विक्रम मेरे करियर की एक ऐतिहासिक फिल्म होगी. जब फिल्म का टीज़र आउट हुआ तो मैंने लोकेश को उन्हें विश करने के लिए फोन किया और तभी उन्होंने कहा कि मैं भी फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाऊंगा."
कमल हासन की 232वीं फिल्म
नारायण ने आगे कहा,"मैं उन लोगों में से एक हूं जो कमल सर से इंस्पायर होकर एक्टिंग में रुचि रखते हैं और उनके साथ एक फिल्म में काम करना एक सपने के सच होने जैसा है." फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. कमल हासन की यह 232वीं फिल्म है. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी सत्यन सूर्यन करेंगेऔर एडिटिंग फिलोमिन राज करेंगे.
पुष्पा में भी नजर आएंगे फहद
फहद फासिल ने अपने आने वाली फिल्म 'पुष्पा' और 'विक्रम' के बारे में बॉलीवुड लाइफ से बात की और कहा, "लॉकडाउन में, पूरा शेड्यूल बदल गया, इसलिए मुझे अभी शूटिंग में शामिल होना है. उम्मीद है, मैं अगस्त में पुष्पा के साथ शुरुआत करूंगा और फिर विक्रम की शूटिंग करूंगा. यह एक बहुत ही रोमांचक फिल्म है, लेकिन मैं शूटिंग खत्म करने के बाद इसके बारे में बात करना पसंद करूंगा, मैं ऐसा ही हूं, मैं आमतौर पर शूटिंग से पहले फिल्मों के बारे में बात नहीं करता."
ये भी पढ़ें-
जब Karan Kundra ने अपनी बहन को मारने के लिए Roadies कंटेस्टेंट को जड़ा था थप्पड़, कहा- समाज का कीड़ा