Falguni Pathak is missing performance on stage in Navratri: डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) को भला कौन नहीं जानता. अगर आप माता के नवरात्रि (Navratri) करते हैं, और गरबा व डांडिया के शौकीन हैं तो फिर आप फाल्गुनी पाठक के शो (Falguni Pathak) Showमें कभी ना कभी जरूर गए होंगे. वहीं पिछले 32 सालों से लगातार हर नवरात्रि स्टेज पर परफॉर्म करती आ रहीं फाल्गुनी को पिछले 2 सालों से भारत में स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका नहीं मिला है. कारण है कोरोनावायरस के चलते कुछ प्रतिबंध. लिहाजा वो इस नवरात्रि स्टेज परफॉर्मेंस खूब मिस कर रही हैं. 


फिलहाल यूएस में मौजूद फाल्गुनी पाठक ने एक इंटरव्यू में बताया कि पिछला साल उनके लिए काफी इमोशनल रहा. वो 1987 से लगातार नवरात्रि में परफॉर्म करती आ रही हैं लेकिन 2020 से कुछ प्रतिबंधों के चलते भारत में ये मुमकिन नहीं हो पा रहा. फिलहाल वो अमेरिका में हैं जहां वो डालास, अटलांटा, न्यू जर्सी और शिकागो में कॉन्सर्ट कर रही हैं. 


मुंबई में परफॉर्मेंस का है इंतजार
इसी इंटरव्यू में फाल्गुनी पाठक ने बताया कि वो मुंबई में अपनी परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं क्योंकि वो आज जो कुछ भी हैं वो लोगों के प्यार की वजह से ही हैं. लिहाजा वो लोगों के बीच ही जाकर उनके सामने परफॉर्म करना चाहती हैं. फाल्गुनी ने ये भी बताया कि इस बीच उन्हें वर्चुअल कॉन्सर्ट के भी काफी ऑफर आए हैं लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं हैं. फाल्गुनी पाठक उन कलाकारों में से हैं जिन्होंने 90 के दशक में अपने गानों से खूब धूम मचाई थी. चूड़ी जो खनके हाथों में, मैंने पायल है छनकाई, मेरी चूनर उड़ उड़ जाए जैसे रोमांटिक और बेहद ही प्यारे गाने उस वक्त ही नहीं आज भी लोगों की जुबां पर हैं. और उस दौर की यादें ताजा कर देती हैं.  


ये भी पढ़ेंः Hrithik Roshan ने लिखा Aryan Khan के लिए ओपन लैटर, Suhana Khan ने दिया ऐसा रिएक्शन