गुजराती सिनेमा के फेमस एक्टर अरविंद राठौड़ का 80 साल की उम्र में निधन, अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में किया था काम
गुजराती सिनेमा के जाने माने एक्टर अरविंद राठौड़ का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक के चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
नाटक से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अरविंद राठौड़ ने अपनी कड़ी मेहनत के जरिए गुजराती फिल्मों में खुद को सफल एक्टर के तौर पर स्थापित किया था. उन्होंने साल 1970 में गुजरात और हिन्दी फिल्मों में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 1976 में बाबा रामदेवपीर थी. इसके अलावा वो राजा गोपीचंद, शेतल तारा ऊंडा पाणी जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से फैन्स को दीवाना बना चुके हैं.
अरविंद ने करीब 250 फिल्मों मे किया है काम
बता दें कि अरविंद राठौड़ ने अभीतक के अपने करियर में करीब 250 फिल्मों में काम किया था. इस दौरान उन्होंने कई हिट हिंदी फिल्मों में भी काम किया. वहीं उनको याद करते हुए उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेस भाविनी जानी ने बताया कि, हमने करीब 10 फिल्मों में साथ काम किया है. वो बहुत ही बेहतरीन और उम्दा कलाकार थे. वो एक बहुत ही अच्छे इंसान भी थे. साथ ही दूसरे कलाकारों के लिए भी हमेशा आगे रहते थे. उनका ऐसे चला जाना गुजरात फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है.
इन फिल्मों में किया काम
बता दें कि उन्होंने 'अग्निपथ', 'द लेडी किलर', 'खुदा गवाह' जैसी हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है, इसके अलावा वो गुजराती फिल्मों मे 'भादर तारा वोता पानी', ' सोन कंसारी', 'गंगा सती', 'मां खोदल तारो खामकारो' के लिए जाने जाती है. इसके साथ ही अभिनेता ने अभिनय करियर में आने से पहले एक फोटो जर्नलिस्ट के रूप में भी काम किया था.
ये भी पढ़ें-
बोल्ड एंड ब्यूटिफुल लुक में दिखीं Ameesha Patel, बिकिनी और Beach का दिखा शानदार कॉम्बिनेशन