टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में श्वेता ने घरेलू हिंसा के दर्द को बयां किया है. साथ ही अपनी बेटी से कहा कि वह इससे सीख ले और जीवन में हमेशा आगे बढ़ती जाए. बता दें कि श्वेता की लाइफ भी बेहद उतार चढ़ाव भरी रही है. श्वेता ने अब तक दो शादियां की हैं लेकिन दोनों ही लंबे समय तक नहीं चल पाई. श्वेता ने स्ट्रांग वुमन बनकर अपनी बेटी का पालन पोषण किया है.


वीडियो में श्वेता ने कहा, "मैंने अपनी लाइफ में बहुत कुछ सहा है. लेकिन मैं नहीं चाहती कि पलक (उनकी बेटी) कभी ऐसी स्थिति से गुजरे." श्वेता ने कहा कि जब भी मैंने खुद को कमजोर पाया तो मैंने अच्छे दिनों की कल्पना की. साथ ही कहा कि मैं हमेशा पलक के साथ खड़ी रहूंगी और उसे कभी अकेला महसूस नहीं होने दूंगी."





श्वेता ने महिलाओं के लिए कही बड़ी बात 


श्वेता ने आगे लिखा, "कई महिलाओं को हिंसा का सामना करना पड़ा है. लेकिन वे कभी उनके खिलाफ जाकर नहीं बोलती क्योंकि उन्हें अपने बच्चों की फिक्र रहती है. लेकिन मैं इसके सख्त खिलाफ हूं और बेटी से भी यही कहना चाहूंगी कि इन सारी चीजों से एक सीख ले और लाइफ में हमेशा आगे बढ़े."


श्वेता ने किए पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे 


श्वेता ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि जब उन्होंने करियर की शुरुआत की थी तो बहुत से लोग उन्हें भला बुरा बोलते थे. हालांकि, उन्होंने कभी इसकी परवाह नहीं की. श्वेता ने कहा, "यदि आप उनकी बातें सुनने लग जाएंगे तो अपना मनोबल तोड़ लेंगे और डिप्रेशन के शिकार हो जाएंगे. ऐसे में जरूरी है कि उनकी बातें ना सुने जो आपको हमेशा नीचा दिखाना चाहते हैं." श्वेता ने साथ ही कहा कि आज के समय में औरतों को खुद के हक के लिए लड़ने की जरूरत है, तभी वे इस समाज में बनी रह सकती हैं.


ये भी पढ़ें :-


Bikroo Kanpur Gangster: विकास दुबे पर बन रही फिल्म को कानपुर में शूटिंग की इजाजत नहीं


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : इन किरदारों ने शो को कहा- बाय-बाय, जानें कौन हैं वो किरदार