चेन्नई: अपनी मखमली आवाज से पांच दशक तक लाखों प्रशंसकों के दिलों पर राज करने वाले मशहूर गायक एस. पी. बालासुब्रमण्यम का शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. अगस्त में कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद से उनका यहां इलाज चल रहा था. अंतिम संस्कार चेन्नई से 34 किलोमीटर दूर स्थित पाक्कम में दिवंगत गायक के फार्महाउस में आज सुबह 11 बजे किया जाएगा.


एमजीएम अस्पताल ने एक बयान में कहा कि 74 वर्षीय गायक की हालत बृहस्पतिवार को काफी बिगड़ गई थी और उन्होंने आज दोपहर एक बजकर चार मिनट पर अंतिम सांस ली. हालांकि अस्पताल का कहना है कि चार सितम्बर को हुई कोविड-19 जांच में वह संक्रमण मुक्त पाए गए थे.


40 हजार से अधिक गाने गा चुके हैं बालासुब्रमण्यम


बालासुब्रमण्यम ने अपने पांच दशक से अधिक लंबे करियर में अपनी गायकी से लाखों दिलों को जीता. 40 हजार से अधिक गीत गाने वाले एसपीबी को छह बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 2001 में उन्हें पद्म श्री और 2011 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. एसपीबी के नाम से लोकप्रिय बालासुब्रमण्यम ने एक साक्षात्कार में काम को लेकर कड़ी मेहनत के कारण अपने बच्चों को बड़ा होते हुए नहीं देख पाने को लेकर अफसोस जताया था.


बालासुब्रमण्यम के बेट ने कहा- प्रशंसकों के दिलों में उनके गीत हमेशा जिंदा रहेंगे
बालासुब्रमण्यम के निधन की जानकारी देते हुए उनके बेटे और फिल्मकार एसपी चरण ने कहा कि पिता के प्रशंसकों के दिलों में उनके गीत हमेशा जिंदा रहेंगे. चरण ने बालासुब्रमण्यम के स्वास्थ को लेकर प्रार्थना करने वाले सभी लोगों, उनका उपचार करने वाले डॉक्टरों, नर्सों और सभी प्रशासनिक कर्मचारियों के हर सहयोग के लिए शुक्रिया भी अदा किया.


एमजीएम हेल्थकेयर ने कहा- बालासुब्रमण्यम के दिल ने काम करना बंद कर दिया था
एमजीएम हेल्थकेयर ने एक बयान में कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद आज सुबह बालासुब्रमण्यम की हालत और बिगड़ गई और उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया था. उसने कहा, ‘‘ बेहद दुख के साथ हमें यह बताना पड़ रहा है कि दोपहर एक बजकर चार मिनट पर उनका निधन हो गया.’’ अस्पताल ने उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा- पुलिस सम्मान के साथ होगा बालासुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शुक्रवार को यहां कहा कि प्रसिद्ध गायक एस पी बालासुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा.उन्होंने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में इसकी घोषणा की.


मुख्यमंत्री ने कहा कि बालासुब्रमण्यम ने न केवल तमिलनाडु बल्कि पूरे देश के लोगों के दिलों में एक स्थायी जगह बनायी है. उन्होंने कहा कि बालासुब्रमण्यम के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए उनका अंतिम संस्कार पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा.


ड्रग्स केस: NCB ने फिल्म डायरेक्टर क्षितिज रवि प्रसाद को पूछताछ के बाद हिरासत में लिया