Sangeeta Sajith Passed Away: मशहूर प्लेबैक सिंगर संगीता साजिथ (Sangeeta Sajith) का निधन हो गया है. संगीता का रविवार  22 मई को तिरुवंतपुरम में निधन हुआ है. उन्होंने 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार संगीता साजिथ किडनी संबंधित बीमारियों से पीड़ित थीं. संगीता साजिथ  मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषाओं में गाना गा चुकी हैं. उनके निधन पर कई मशहूर हस्तियों ने दुख जताया है.


संजीता साजिथ ने साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में 200 से ज्यादा गाने गाए हैं. वह मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषाओं में गाना गा चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संगीता साजिथ ने तिरुवनंतपुरम में रविवार को अपनी बहन के घर अंतिम सांस ली है. खबर है कि सिंगर गुर्दे की बीमारी से काफी समय से पीड़ित थीं. संजीता अपनी बहन के घर रहकर किडनी संबंधी बीमारियों का इलाज करा रही थीं.


Anand Mahindra Tweet: आखिर क्यों बोले आनंद महिंद्रा- Rohit Shetty को ये गाड़ी उड़ाने के लिए चाहिए न्यूक्लियर बम !


इस दौरान रविवार की सुबह संजाती साजिथ जिंदगी की ये जंग हार गईं. उनकी मौत की खबर सुनकर इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. संजीता की अचानक मौत ने सभी को सदमें में ड़ाल दिया है. सिंगर के निधन पर कई दिग्गज हस्तियों ने शोक जताया है. इतना ही नहीं केरल के मुख्यमंत्री ने भी सिंगर को याद करते हुए शोक व्यक्त किया है. 


Video: GYM दो लड़कों ने किया Disha Patani को परेशान, एक्ट्रेस ने ऐसे सिखाया सबक