Arun Bali Filmography: 'सौगंध' से अरुण बाली ने रखा था बॉलीवुड में कदम, आमिर-शाहरुख सभी के साथ कर चुके हैं काम
Arun Bali Movies: मशहूर बॉलीवुड और टीवी अभिनेता अरुण बाली (Arun Bali) का 79 साल की उम्र निधन हो गया है. अरुण बाली ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.
![Arun Bali Filmography: 'सौगंध' से अरुण बाली ने रखा था बॉलीवुड में कदम, आमिर-शाहरुख सभी के साथ कर चुके हैं काम Famous tv and bollywood actor Arun Bali died at 79 Arun bali Filmography Arun Bali Filmography: 'सौगंध' से अरुण बाली ने रखा था बॉलीवुड में कदम, आमिर-शाहरुख सभी के साथ कर चुके हैं काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/eb4a61074de986b386c1f3f669cfdf251665118241009302_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arun Bali Filmography: बॉलीवुड और टीवी जगत के दिग्गज कलाकार अरुण बाली (Arun Bali) का निधन हो गया है. अरुण बाली ने 79 साल की उम्र में मुंबई में अपनी आखिरी सांस ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अरुण बाली ने अपने करियर में कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. अभिनेता बॉलीवुड में काफी लंबे समय से एक्टिव थे.
अरुण बाली के परिवार के मुताबिक एक्टर लंबे से न्यूरोमस्कुलर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें बोलने में भी परेशानी होती थी. इसी बीमारी से जंग लड़ते हुए उन्होंने आज दुनिया अलविदा कह दिया. अरुण बाली का जन्म साल 1942 में लाहौर में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक से की है. अरुण बाली ने साल 1991 में आई फिल्म 'सौगंध' से बॉलीवु़ड में अपना पहला कदम रखा था.
'सौगंध' से ही खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी अपना पहला कदम रखा था. अरुण बाली सौगंध के बाद फिल्म यलगार में दिखे. लेकिन साल 1992 रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'राजू बन गया जेंटलमैन' ने उनके करियर को पंख लगा दिया. इसके बाद अरुण बाली रिलीज हुई हिट फिल्म 'हीर रांझा' में भी दिखे.
इन फिल्मों में किया है काम
खलनायक (1993), कायदा कानून (1993), फूल और अंगार (1993), आ गले लग जा (1994), आजा मेरी जान (1993), पुलिस वाला गुंडा (1995), मासूम, सबसे बड़ा खिलाड़ी(1995), बर्फी, 3 इडियट, हे राम, आंखें, लगे रहो मुन्ना भाई, रेड्डी, ओह माय गॉड, पीके, 1920: लंदन, बागी 2, केदारनाथ, पानीपत जैसी शानदार फिल्मों में अरुण बाली अहम किरदार में नजर आ चुके हैं. अरुण बाली की आखिरी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' थी. इसके बाद अभिनेता किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए. लाल सिंह चड्डा में भी अभिनेता कुछ ही समय के लिए नजर आए थे. अरुण बाली ने अपने करियर में कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किया है.
Arun Bali Passes Away: 'केदारनाथ' फेम अरुण बाली का निधन, लंबे समय से थे बीमार
Pushpa 2: रश्मिका मंदाना ने 'पुष्पा 2' को लेकर किया बड़ा खुलासा, फिल्म को लेकर दी यह जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)