Singer KK Death: मशहूर बॉलीवुड गायक केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) का 53 साल की उम्र में कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अचानक हुई गायक की मौत ने हर किसी को सदमे में डाल दिया है. केके कोलकाता के नज़रुल ऑडिटोरियम पर परफॉर्म कर रहे थे. कॉन्सर्ट के दौरान ही उनकी तबीयत खराब हो गई थी. सोशल मीडिया पर एक फैन ने वीडियो शेयर किया है जिसमें दिवंगत गायक पसीने से लथपथ नजर आ रहे हैं.
केके की मौत पर उठाया फैन ने सवाल:
फेसबुक पर शेयर किए गए एक पोस्ट में, फैन ने खुलासा किया कि ये एक खुला ऑडिटोरियम नहीं था और यहां तक कि एसी भी काम नहीं कर रहा था. केके लगातार एसी चलाने के लिए मैनेजमेंट से रिक्वेस्ट कर रहे थे. उन्हें लगातार पसीना आ रहा था. भारी भीड़ के बावजूद मैनेजमेंट एसी या वेंटिलेशन के लिए वहां कुछ भी इंतेजाम नहीं कर रहे थे.
खचाखच भरे ऑडिटोरियम में नहीं था एसी का इंतेजाम:
फैन ने पोस्ट शेयर करने के साथ लिखा, 'नज़रुल ऑडिटोरियम में एसी काम नहीं कर रहा था, कल उसी जगह पर उनका परफॉमेंस था. उन्होंने कल भी शिकायत की थी, क्योंकि वो पसीना से लथपथ थे. सबसे पहले ये ओपन ऑडियोरियम नहीं था. इतना पैसा लेने के बाद भी आयोजन करने वाली जगह पर चीजें ठीक नहीं थीं. अगर आप वीडियो को करीब से देखेंगे तो आप सचमुच देख सकते हैं कि वो किस तरह से पसीने में भीगे हुए हैं. वो बार-बार मैनेजमेंट से स्विच ऑन करने का अनुरोध कर रहा थे. एसी और कुछ लाइट बंद कर दी गई थीं. लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया और बिना किसी पास के शो के अंदर घुस गए. मैनेजमेंट क्या कर रहा था? सुरक्षा कहां थी? जरा सोचिए कोलकाता की गर्मी और फिर इतनी भारी भीड़ के साथ एक बंद ऑडिटोरियम में कोई एसी काम नहीं कर रहा है. आप अपनी आवाज के साथ स्टेज पर पागलों की तरह गा रहे हों. दिल का दौरा सामान्य नहीं था, मैं शॉक्ड हूं. मैं क्या कहूं.'
आपको बता दें होटल पहुंचने के बाद जब केके (Krishnakumar Kunnath) की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें फौरन रात करीब साढ़े दस बजे कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. केके (Krishnakumar Kunnath) के निधन की खबर जैसे ही सामने आई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक के तमाम कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी. अभी भी कोई यकीन नहीं कर पा रहा है कि केके हमारे बीच नहीं रहे.
ये भी पढ़ें:
Singer KK Passes Away: क्यों नई कारों को लेकर मरीन ड्राइव सैर पर जाते थे केके, जानें इसके पीछे का सच