Malaika Arora के Ethnic Look पर फिदा हैं फैंस, हर बार अपनी अदाओं से बढ़ा देती हैं दिल की धड़कनें
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) न सिर्फ अपने डांस और फिटनेस की वजह से चर्चा में रहती हैं बल्कि वो लोगों के बीच अपने स्टाइलिश आउटफिट्स को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं......
![Malaika Arora के Ethnic Look पर फिदा हैं फैंस, हर बार अपनी अदाओं से बढ़ा देती हैं दिल की धड़कनें Fans are fascinated by Malaika Arora's Ethnic Look, every time she makes her heart beat with her style Malaika Arora के Ethnic Look पर फिदा हैं फैंस, हर बार अपनी अदाओं से बढ़ा देती हैं दिल की धड़कनें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/24/8e8d1029966875c680dc3948d33e296f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फैशन गुरु के रूप में मलाइका अरोड़ा ने हमेशा ही फैंस को इम्प्रेस किया. 'मुन्नी बदनाम हुई' स्टार हमेशा ही अपने स्टाइल से लोगों को दीवाना बना देती हैं. वहीं, कई बार उन्हें इंडियन लुक में स्पॉट किया गया है. चाहे वह रैंप पर हों, घर पर हों, या किसी शादी की मेहमान बनी हों, वो अपने इंडियन लुक को फ्लॉन्ट करने से पीछे नहीं हटतीं. इसीलिए आज आपको उनके बेस्ट एथनिक लुक के दर्शन करवाने वाले हैं.
View this post on Instagram
मनीष मल्होत्रा की इस हाई-शाइन साड़ी को मलाइका अरोड़ा ने ब्राउन और सेल्फ सेक्विन एम्ब्रायडरी वाली साड़ी का चुनाव किया. उन्होंने इसे सिल्क ब्लाउज़ और मिरर वर्क वाली ज्वैलरी के साथ जोड़ा और शानदार लुक दिया.
View this post on Instagram
इस बार मलाइका ने एक लहंगा सेट पहना जिसपर कढ़ाई की गई थी. इस खूबसूरत लहंगे को उन्होंने स्ट्रैपलेस सीक्विन्ड गोल्ड ब्लाउज़, मैचिंग दुपट्टे और चोकर के साथ पूरा किया था.
View this post on Instagram
इस साड़ी में मलाइका की खूबसूरती देखने लायक थी. उन्होंने एक लाल रंग की साड़ी पहनी जिसे नीले रंग में ज्यामितीय पैटर्न के साथ डिजाइन किया गया था. उन्होंने इस लुक को ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी और ब्लैक क्लोज-नेक ब्लाउज के साथ टीमअप किया था.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)