Diana In'Crown': नेटफ्लिक्स (Netflix) पर एक सिरीज है क्राउन (Crown), जो ब्रिटिश रॉयल फैमिली की अलग अलग जनरेशन की कहानी बताती है. अब इसका 5वां सीजन आ रहा है. जो दुनिया की एक ऐसी चहेती राजुकमारी की कहानी है, जिनका उठना-बैठना, हंसना-रोना, कपड़े, बातें, मतलब हर किस्सा किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म की तरह था. उसके जिक्र से दुनिया कभी थकती नहीं. उस राजकुमारी का नाम था-प्रिंसेस डायना. क्राउन के 5वें सीजन में एलिजाबेथ देबिकी (Elezabeth Debicki) प्रिंसेस डायना का किरदार निभाते नजर आएंगी. इस सीजन में प्रिंसेस डायना और प्रिंस चार्ल्स के नाकामयाब शादी को दिखाया जाएगा. इसी बीच एक्ट्रेस एलिजाबेथ की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो डायना के रिवेंज ड्रेस वाले किस्से का रिक्रिएशन हैं. 






'क्या है रिवेंज ड्रेस'?


जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसके पीछे की असली कहानी को जानने के लिए फ्लैशबैक में जाना होगा. साल था 1994... वैनिटी फेयर ने सर्पेटाइन गैलरी में समर पार्टी रखी. जहां प्रिंस चार्ल्स और प्रिंसेस डायना भी पहुंचे. ये इवेंट तभी हुआ था जब प्रिंस चार्ल्स की एक डॉक्यूमेंट्री नेशनल टेलीविजन पर प्रीमियर हुई थी, इसका नाम था- ''चार्ल्स: द प्राइवेट मैन, द पब्लिक रोल.'' जिसमें चार्ल्स ने ये कंफेस किया था कि वो अपनी पत्नी के साथ रिश्ते में न तो वफादार रहें, न ही सम्मानजनक. डायना को ये बातें पता चलीं, लेकिन खुद को कमजोर दिखाने की बजाए उन्होंने दुनिया को अपना वो रूप दिखाया जिसे देख लोग दंग रह गए.



 


दरअसल सर्पेटाइन गैलरी की पार्टी में डायना सनीसनी फैला देने वाली कट ड्रेस पहनकर पहुंची, तो लोग हैरान रह गए थे. इस शॉर्ट ब्लैक ड्रेस को ग्रीक डिजाइनर ने डिजाइन किया था. इसमें ऑफ शोल्डर, ऐ-सिमेट्रिकल हेमलाइन, डीप कट नेकलाइन और शिफॉन ट्रेन थी. आउटफिट के साथ डायना ने शीयर स्टॉकिंग्स, ब्लैक पंप हील्स, स्टनिंग चोकर और ईयररिंग्स पहने थे. ये ऐसा लुक था जिसमें किसी भी ब्रिटिश रॉयल फैमिली की मेंबर को देखने की बात भी सोची नहीं जा सकती थी. डायना के इसी लुक को दुनिया भर में रिवेंज ड्रेस कहा गया. 




बहरहाल डायना का किरदार निभा रही एलिजाबेथ देबिकी की उसी रिवेंज ड्रेस वाली रिक्रिएशन में दुनिया भर से तारीफें मिल रही है. सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 




बता दें इससे पहले क्राउन के ही पिछले सीजन में एमा कोरिन (Emma Corrin) ने डायना का किरदार निभाया था, जिसमें एमा ने डायना  के कई ऐसे रिक्रिएशन सीन किए, जिसे तारीफों के साथ अवॉर्ड भी मिला. एमा को आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन अ डायना सिरीज 2021 के लिए एमा अवॉर्ड्स में नॉमिनेट किया गया था.  इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर एक और सिरीज आने वाली है स्पेंसर, जिसमें क्रिस्टेन स्टीवर्ट प्रिंसेस डायना का किरदार निभाएंगी. 


Samantha Instagram Post: दोस्त के बर्थडे पर समैन्था रुथ प्रभु ने लिखा दिल छू लेने वाला ये इंस्टाग्राम नोट


Sitara Devi Biopic: मशहूर डांसर सितारा देवी के जीवन पर बनेगी फिल्म, ये रही डिटेल्स