रजनीकांत के वीडियो को हटाए जाने पर भड़के फैंस, #ShameOnTwitterIndia ट्रेंड कर रहा है
सुपरस्टार की तरफ से वीडियो में गलत जानकारी दिए जाने के नियम का पालन करते हुए ट्विटर ने इसे हटा है. ये जानकारी सामने ही भारत में #ShameOnTwitterIndia हैशटैग ट्रेंड करने लगा.
सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित जनता कर्फ्यू का पालन करने का अनुरोध किया गया था. इस वीडियो में गलत जानकारी दिए जाने के नियम का पालन करते हुए ट्विटर की तरफ से इसे हटा दिया गया है. ये जानकारी सामने ही रविवार सुबह से भारत में #ShameOnTwitterIndia हैशटैग ट्रेंड करने लगा.
उन्होंने लोगों से कहा था कि भारत के कोरोनो वायरस को तीसरे स्टेज में प्रवेश करने से बचने के लिए जनता कर्फ्यू का पालन करें और इटली के नागरिकों द्वारा की गई गलती से सीख ले और हमारे देश की रक्षा करें.
हालांकि, इस वीडियो को ट्विटर प्रबंधन ने खुद ही हटा दिया था, क्योंकि वीडियो में कोरोनो वायरस की 14 घंटे की लाइफ के बारे में रजनीकांत ने गलत उल्लेख किया था. इसलिए ट्विटर ने गलत जानकारी फैलाने के लिए रजनीकांत के पेज से वीडियो को हटा दिया.
सुपरस्टार के पेज से वीडियो के गायब होने के बाद उनके फैंस नाराज नजर आए. इसके बाद से रविवार सुबह से ही #ShameOnTwitterIndia का ट्रेंड ट्विटर के ऊपर ट्रेंडिंग में हैं. इस बारे में ट्विटर की भारतीय शाखा से स्पष्टिकरण की भी मांक की गई है.