बिग बॉस में अपने बबली अंदाज, क्यूटनेस और मासूमियत से लोगों के दिलों पर छा जाने वाली शहनाज गिल का करियर इन दिनों देखा जाए तो बुलंदियों पर है. आज की डेट में शगहनाज कई बॉलीवुड एक्ट्रेस से ज्यादा पॉपुलर हैं. फैंस शहनाज की एक झलक पाने के लिए काफी बेताब नजर आते हैं. शहनाज की पॉपुलैरिटी बिग बॉस की वजह से एक अलग ही लेवल पर पहुंच चुकी है. कहीं न कहीं यही वजह है कि शहनाज की पोस्ट का फैंस के बेसब्री से इंतजार रहता है. हाल ही में शहनाज गिल एयपोर्ट पर स्पॉट की गईं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुईं.


शहनाज की तस्वीरों को हमेशा की तरह लोगों का खूब प्यार मिला, लेकिन लोगों की नजर सबसे ज्यादा उनके फोन के वॉलपेपर पर टिक गई. शहनाज के फोन पर लगे वॉलपेपर को देख हर कोई इमोशनल हो गया. जी हां एयरपोर्ट से निकलते हुए शहनाज की कुछ तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुईं. सिंपल सलवार सूट लुक में शहनाज बला की खूबसूरत लग रही थीं. इस दौरान शहनाज का बॉडीगार्ड भी उनके साथ ही था. शहनाज को एयरपोर्ट पर फैंस के संग फोटो खिंचवाते हुए और उनसे बात करते हुए देखा गया. इसी बीच कुछ अलग ही पैपराजी के कैमरे में कैद हो गया.






सिडनाज के फैंस ये देखकर काफी इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल शहनाज ने अपने फोन पर जो वॉलपेपर लगा रखा है, उसमें वो सिद्धार्थ का हाथ पकड़े हुए नजर आ रही हैं. शहनाज के फोन के वॉलपेपर को देखने के बाद सिडनाज के फैंस तो यही कह रहे हैं कि ये बिग बॉस के दौरान की फोटो है. इस फोटो को देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सच्चा प्यार कभी नहीं मरता. तो वहीं अन्य यूजर ने लिखा- बेचारी सिद्धार्थ को अभी भी कितना मिस करती है.






 


ये भी पढ़ें:- Alia Bhatt Ranbir kapoor Love Story: 11 साल की उम्र में पहली बार रणबीर से मिली थीं आलिया, मिलते ही दे बैठी थीं दिल


ये भी पढ़ें:- रणबीर कपूर ने अपनी दुल्हनिया के लिए विदेश से मंगवाया खास गिफ्ट, शादी में आलिया को देंगे सरप्राइज!