बीते काफी हफ्तों से सोशल मीडिया के गलियारों पर एक अफवाह काफी वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि कपिल शर्मा का शो जल्द ही बंद हो सकता है. और इस खबर को और हवा तब मिली जब सोनी ने अपने नए कॉमेडी शो का ऐलान किया. इस कॉमेडी शो का नाम इंडिया लाफ्टर चैलेंज रखा गया है. ये शो लंबे समय बाद फिर एक बार सोनी टीवी पर वापसी करने जा रहा है. इससे पहले  इस शो के के पांच सीजन आ चुके हैं. जिन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था. ऐसे में लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि इस शो में फिर एक बार नवजोत सिंह सिद्धू की ठोको ताली की गूंज सुनने को मिल सकती है.

 

राजनीति की दुनिया में नवजोत सिंह सिद्धू काफी एक्टिव रहते हैं. ऐसे में उनका कॉमेडी शो में भी खूब जलवा देखने को मिला करता था. लेकिन एक विवाद के बाद जब नवजोत सिंह सिद्धू का पत्ता कॉमेडी शो से कटा तो उनके चाहने वाले काफी नाराज हुए थे. ऐसे में इस नए शो के प्रोमो को देख फिर एक बार उनकी वापसी का अंदाजा लगाया जा रहा है.





 

आपको बता दें द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज को कई साल पहले नवजोत सिंह सिद्धू ही जज किया करते थे. यह वही शो है जिसने कॉमेडी के कई उभरते सितारों को स्टार बनाया. इसी शो से टीवी की दुनिया को कपिल शर्मा, भारती सिंह जैसे स्टार मिले हैं.

 

इंडिया लाफ्टर चैंपियन के बारे में बात करें तो यह शो जल्द ही टेलीकास्ट होगा. इसमें कई कॉमेडियंस हिस्सा लेंगे. सोनी टीवी ने इस शो के टीजर को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा था कि- न्यू शो अलर्ट, इंडिया लाफ्टर चैलेंज कमिंग सून... ओन्ली ऑन सोनी टीवी... अब ऐसे में फैंस इन सवालों के जवाब जानने के लिए बेकरार हैं कि इस शो मे हमें देखने को मिलता है, और क्या नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी फिर से एक बार टीवी जगत में होती है या नहीं.