Priyanka Chopra Photos: प्रियंका चोपड़ा एक इंटरनेशनल स्टार हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर 65 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. यही कारण है कि वो जो कुछ भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं उसे वायरल होने में देर नहीं लगती. अब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसे देख उनके फैंस काफी डरे हुए और चिंतित नजर आ रहे हैं. माथे पर खून, चेहरे पर खून...लेकिन फिर भी बिंदास पोज देतीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra). आखिर ये माजरा क्या है लोगों को समझ नहीं आ रहा है. वहीं इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा है - तुम्हें दूसरे शख्स का हाल देखना चाहिए. 


शूटिंग के दौरान ली सेल्फी
प्रियंका की इस तस्वीर को देखकर अगर आप भी घबरा रहे हैं तो चिंता मत काजिए क्योंकि ये शूटिंग के दौरान ली गई सेल्फी है. इन दिनों प्रियंका लंदन में सिटाडेल सीरीज की शूटिंग में बिजी है. जो तस्वीर आप देख रहे हैं उसमें प्रियंका ने हैशटैग सिटाडेल, एक्ट्रेस लाइफ भी लिखा है. जिससे साफ हो गया है कि ये सेल्फी शूटिंग के दौरान की है. किसी एक्शन सीन को फिल्माने के बाद प्रियंका ने ये सेल्फी ली जिसे उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. हालांकि सेल्फी कुछ इस अंदाज से ली गई है कि फैंस देखते ही घबरा रहे हैं. 




प्रियंका चोपड़ा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं प्रियंका के पास इस वक्त काम की कोई कमी नहीं. उनकी झोली में कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो मेट्रिक्स 4, टेक्स्ट फॉर यू, मां आनंद शीला पर बनने जा रही बायोपिक और एक बेनाम रोमांटिक कॉमेडी में नजर आने वाली हैं. इस वक्त लंदन में बिजी प्रियंका चोपड़ा कुछ समय पहले अपने रेस्ट्रोरेंट सोना में भी नजर आई थीं जहां की कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं.  


ये भी पढ़ेंः Prakash Raj से लेकर Kamal Haasan तक, इन साउथ सुपरस्टार्स की पहली शादी हुई नाकाम तो दोबारा बसाया अपना घर


ये भी पढेंः Rahul Vaidya Marriage: मेहंदी के बाद अब सामने आई हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें, हल्दी और गुलाब से सराबोर दिखे Rahul Vaidya और Disha parmar