फराह खान ने न्यूयॉर्क में फ्री में मांगे स्नैक्स, करण जौहर ने शेयर किया वीडियो तो भड़क गईं फिल्ममेकर
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें फराह खान विदेश में डिस्काउंट मांगती नजर आ रही हैं.
![फराह खान ने न्यूयॉर्क में फ्री में मांगे स्नैक्स, करण जौहर ने शेयर किया वीडियो तो भड़क गईं फिल्ममेकर Farah Khan asks for free snack as discount at New York karan johar shares funny video फराह खान ने न्यूयॉर्क में फ्री में मांगे स्नैक्स, करण जौहर ने शेयर किया वीडियो तो भड़क गईं फिल्ममेकर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/93a5dd880b3a1b872d1432f6df50ea4a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्ममेकर फराह खान और करण जौहर बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे का मजाक उड़ाते नजर आते हैं. इस बार करण जौहर ने फराह खान का एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर किसी की हंसी नहीं रुक रही है. फराह खान ने विदेश में जाकर फ्री में स्नैंक्स मांग लिए हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फराह खान के डिस्कउंट मांगता देख दुकानदार भी चौंक जाता है.
वीडियो में फराह खान खाने के काउंटर पर जाकर ऑर्डर किए हुए खाने के लिए पेमेंट करती हैं. काउंटर पर खड़ा व्यक्ति खाने की कीमत 9 डॉलर बताते हैं. उसके बाद फराह कहती हैं कि क्या मुझे फ्री में नाचोज मिल सकते हैं बतौर डिस्काउंट. इस पर वह फराह की बात सुनकर पहले तो वह चौंक जाता है. उसके बाद कहता है कि नहीं, सॉरी.
View this post on Instagram
फैंस ने किए मजेदार कमेंट
करण जौहर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- सामान खरीदती फराह खान और अमेरिकन शॉक्ड मगर उन्होंने उचित सवाल पूछा. आपके विचार? करण जौहर के इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. फराह खान ने करण की डांट लगाते हुए कहा कि वह इस वीडियो को कैसे शेयर कर सकते हैं. लेकिन तुमने ये अपने फायदे के लिए किया.
एक फैन ने कमेंट किया- वह बहुत रियल लहैं. सबके मन में होता है लेकिन कोई अमेरिका में बोलने की हिम्मत नहीं करता लेकिन भारतीयों को दुनिया में कहीं भी डिस्काउंट मांगने का अधिकार है. वहीं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने हंसने वाली इमोजी पोस्ट की.
वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर जल्द ही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: कुवैत के बाद अब इस देश में बैन हुई साउथ के सुपरस्टार विजय की Beast, रिलीज़ से पहले मेकर्स को बड़ा झटका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)