Farah Khan ने की Kartik Aaryan की तारीफ, तो एक्टर ने मारा मौके पर चौका, बोले- ‘बनाओ फिर मुझे लेकर कुछ’
कार्तिक आर्यन (Kartik aaryan) ने गुरुवार की सुबह मॉर्निंग सेल्फी शेयर की थी. इस तस्वीर पर यूं तो ढेरों कमेंट आए लेकिन एक कमेंट ने हर किसी का ध्यान खींच लिया.
Farah Khan compare Kartik Aaryan to kumar gaurav: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) पिछले कुछ समय से काफी चर्चाओं में रहने लगे हैं. पति पत्नी और वो, लुका छिपी, सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी हिट फिल्में दे चुके कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की झोली में अभी भी कई फिल्में हैं जिनमें से कई फिल्मों की शूटिंग वो पूरी कर चुके हैं तो वहीं कई फिल्मों की शूटिंग अभी बाकी है. वही कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. और अक्सर सेल्फी से लेकर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की जानकारी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. अब एक बार फिर कार्तिक आर्यन ने एक स्मार्ट तस्वीर शेयर की तो उस पर कमेंट करने वालों में फराह खान (Farah Khan) भी शामिल थीं. जिन्होंने कार्तिक की तुलना कुमार गौरव (Kumar Gaurav) से कर दी.
फराह खान ने कही ये बात
कार्तिक आर्यन ने गुरुवार की सुबह मॉर्निंग सेल्फी शेयर की थी. इस तस्वीर पर यूं तो ढेरों कमेंट आए लेकिन एक कमेंट ने हर किसी का ध्यान खींच लिया. कार्तिक आर्यन की इस तस्वीर पर फराह खान ने कमेंट किया था और लिखा था कि बहुत क्यूट...लव स्टोरी फिल्म में कुमार गौरव की तरह लग रहे हों. जैसे ही फराह खान ने ये कमेंट किया तो कार्तिक आर्यन ने भी मौके पर चौका मार दिया और लिखा – ‘तो फिर बनाओ मुझे लेकर कुछ’. वहीं फराह खान ने भी एक मजेदार कमेंट करते हुए लिखा – हां, अभी लिखती हूं क्वारंटीन में.
View this post on Instagram
वहीं कार्तिक आर्यन के मौजूदा प्रोजेक्ट की बात करें तो कार्तिक ने हाल ही में भूल भुलैया 2 की शूटिंग की थी. तो वहीं धमाका की शूटिंग वो पूरी कर चुके है. इसके अलावा वो कैप्टन इंडिया, सत्यनारायण की कथा (हालांकि ये टाइटल बदला जाएगा) में नजर आने वाले हैं. वहीं पिछले दिनों खबर आई कि वो धर्मा प्रोडक्शन की दोस्ताना 2 से बाहर हो गए हैं. हालांकि ये क्यों हुआ इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई और ना ही कार्तिक आर्यन ने इस बारे में कुछ कहा.
ये भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiya 2: Kartik Aryan और Tabu ने शुरू की 'भूल भुलैया 2 की शूटिंग, शेयर की सेट पर ली गई सेल्फी
ये भी पढ़ेंः Kartik Aryan की लॉटरी लगी, फिल्म प्रोड्यूसर Vashu Bhagnani ने अभिनेता को ऑफर की तीन फिल्मों की डील