फराह खान ने करण जौहर को दिया बड़ा चैलेंज, क्या फिल्म मेकर कर पाएंगे चुनौती को पूरा ?
फराह खान ने करण जौहर को बड़ा चैलेंज दे दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फराह और करण एक साथ खतरा-खतरा शो में नजर आने वाले हैं.
![फराह खान ने करण जौहर को दिया बड़ा चैलेंज, क्या फिल्म मेकर कर पाएंगे चुनौती को पूरा ? Farah Khan gaves challenge to karan johar to quit his designer clothes and wear noramal khatra khatra show फराह खान ने करण जौहर को दिया बड़ा चैलेंज, क्या फिल्म मेकर कर पाएंगे चुनौती को पूरा ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/8a25e7a355a33f8eaaa4d71266f672cb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्म मेकर करण जौहर और फराह खान की मस्ती सोशल मीडिया से लेकर टीवी रियलिटी शोज में देखने को मिलती है. फराह अक्सर करण की टांग खिंचाई भी करती हुई नजर आती हैं, दोनों की बॉन्डिंग पूरी फिल्म इंडस्ट्री में फेमस है. फराह खान और फिल्ममेकर करण जौहर एक साथ रियलिटी शो खतरा-खतरा के सीजन 2 में दिखाई देने वाले हैं. शो का प्रोमो सामने आने के बाद फराह ने करण जौहर को एक बड़ा चैलेंज दे डाला है.
फराह खान ने करण जौहर को चुनौती देते हुए कहा है, एक बार वह अपने डिजाइनर कपड़ों को छोड़कर 1 मिनट के लिए नॉर्मल कपड़ों पहनकर आएं और वो भी बिना मुंह बनाए. फराह खान ने इसी के साथ कहा है कि करण जौहर के आउट ऑफ द वर्ल्ड कपड़े उनके लिए खतरा-खतरा हैं. फराह ने कहा, कि करण जौहर खतरा-खतरा में ज्यादा भयंकर होने वाले हैं. बता दें फराह खान अक्सर करण जौहर के कपड़ों का मजाक उड़ाती हुई नजर आती हैं.
View this post on Instagram
फराह खान ने खतरा-खतरा शो को लेकर कहा, 'आज के परेशानी के दौर में हम सभी को लॉफ्टर और मस्ती की डोज की जरुरत है और द खतरा-खतरा शो वही है.' फराह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं खुश हूं कि इस सीजन का मैं हिस्सा हूं.'
View this post on Instagram
खतरा-खतरा के नए प्रोमो के अनुसार इस सीजन भी भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया शो को होस्ट करते हुए नजर आएंगे. खतरा-खतरा में इस बार बिग बॉस सीजन 15 के फर्स्ट रनर अप प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा, निशांत भट्ट समेत कई सेलेब्स दिखाई देने वाले हैं. शो का टेलीकास्ट 13 मार्च से कलर्स चैनल और वूट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा.
'लॉकअप' में सायशा शिंदे को हुआ प्यार ! इस 'कैदी' पर आया डिजाइनर का दिल, बोलीं- सब एकतरफा है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)