Chunky Panday ने फराह खान को कहा 'ओवर एक्टिंग', पलटकर डायरेक्टर बोलीं 'अपनी बेटी को संभाल पहले'
Farah Khan Ananya Panday Video : फिल्म निर्देशक फराह जितनी अच्छी कोरियोग्राफ्री और निर्देशन करती हैं उतनी ही अच्छी उनकी हाज़िर जवाही है.
Farah Khan On Chunkey Pandey : फिल्म निर्देशक फराह जितनी अच्छी कोरियोग्राफ्री और निर्देशन करती हैं उतनी ही अच्छी उनकी हाज़िर जवाही है. फराह की हाज़िर जवाबी के आगे कॉमेडियन्स भी पानी भरते हैं. फराह सिर्फ एक लाइन बोलती हैं और सामने वाली की बोलती बंद कर देती हैं. हाल ही उन्होंने ऐसा ही कुछ चंकी पांडे के साथ किया जब एक्टर ने फराह का मज़ाक उड़ाने की कोशिश की. चंकी पांडे का बोलना था कि फराह ने पलटकर ऐसा जवाब दिया, जिसे जो पढ़ रहा है वो अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा.
दरअसल, अनन्या पांडे ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में अनन्या एक मेकअप रूम में नज़र आ रही हैं. वहां उनके साथ फराह खान और कुछ और लोग भी मौजूद हैं . वीडियो में अनन्या कहती हैं 'हैल्लो दोस्तों मैं हूं अनन्या पांडे....' तभी फराह कहती हैं 'अनन्या...अनन्या..तुमने खाली-पीली के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता है.' ये सुनते ही अनन्या खुशी से फूले नहीं समांती हैं तभी फराह चंकी पांडे के 'आखिरी पास्ता' वाले स्टाइल में बोलती हैं 'I am joking...'और ये सुनकर अनन्या उदास हो जाती हैं.
अनन्या के इस वीडियो पर तमाम सेलेब्स ने कमेंट किया जिसमें अर्जुन कपूर और अनन्या की मां भावना पांडे भी शामिल हैं. इन सारे कमेंट्स के बीच चंकी पांडे ने लिखा, 'फराह तुम्हें इस वीडियो में ओवरऐक्टिंग के लिए अवॉर्ड मिलना चाहिए.' चंकी पांडे का ये लिखना था कि फराह ने जवाब दिया 'चंकी पांडे अपनी बेटी को संभाल पहले.'
View this post on Instagram
अनन्या पांडे के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2019 में 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस पति पत्नी और वो, खाली पीली, गहराइयां में नज़र आ चुकी हैं. अब अनन्या जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ 'Liger' में नज़र आएंगी.
Saif Ali Khan Amrita Singh: जब तलाक के सालों बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह का हुआ था आमना-सामना, ये थी वजह