Farah Khan says she has given two megastars to film industry: बॉलीवुड फिल्ममेकर और जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने कहा है कि उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को दो बड़े मेगास्टार्स दिए हैं. एक हैं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) तो दूसरी हैं राखी सावंत (Rakhi Sawant). फराह ने ये बात एक कॉमेडी शो पर कही जहां वो जज की भूमिका निभा रही हैं. बता दें कि इस शो पर पिछले दिनों राखी सावंत (Rakhi Sawant) और अनु मलिक (Anu Malik) बतौर गेस्ट पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान राखी ने इतने सालों की अपनी स्ट्रगल पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि फराह खान के एक कॉल ने उनकी ज़िंदगी बदल दी थी. उनका फ़िल्मी करियर फराह खान की ही देन है.


इसपर फराह ने कहा था, मैंने इंडस्ट्री को दो मेगास्टार्स दिए हैं, एक हैं दीपिका पादुकोण तो दूसरी हैं राखी सावंत. दोनों बहुत अच्छी अभिनेत्रियां हैं लेकिन मैं एक बात कहूंगी कि मैं हूं ना के सेट पर राखी सबसे पंचुअल, मेहनती, वेल बिहेव्ड और सबसे सम्मानजनक लड़कियों में से एक थीं. मैं उन्हें इसलिए पसंद करती हूं. आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण ने 2007 में फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम से डेब्यू किया था. पहली ही फ़िल्म में वह शाहरुख खान के अपोजिट नज़र आई थीं और इस फिल्म की सक्सेस के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.




वहीं, मैं हूं ना से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए राखी ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैं दुबली दिखने के लिए बहुत मेहनत कर रही थी. मैं केवल एक कटोरी दाल पीती थी लेकिन कोई भी काम नहीं मिल रहा था लेकिन एक दिन फराह खान मैडम के ऑफिस से फोन आया औ उन्होंने मुझे शाहरुख खान के रेड चिलीज़ ऑफिस में ऑडिशन के लिए बुलाया और वहां से चीजें बदलनी शुरू हुईं. जैसे ही मैंने फोन रखा, मैं बेहोश हो गई. मेरी मां ने मुझे एक कटोरी दाल पिलाई और तब जाकर मैं अपने होश वापस पा पाई.


ये भी पढ़ें: 


Rakhi Sawant से लेकर Tanishaa Mukerji तक, ज्यादा उम्र में मां बनने के लिए इन अभिनेत्रियों ने उठाया था ये बड़ा कदम


Rakhi Sawant बोलीं, मेरा पति बहुत घमंडी है, Salman Khan ही उसे ठीक कर सकते हैं