The Kapil Sharma Coamdy Show: कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) और एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) जल्द ही कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में नज़र आने वाली हैं. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का हाल ही में रिलीज किया गया एक प्रोमो वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कपिल शर्मा अपने चिरपरिचित अंदाज़ में गेस्ट्स के साथ मस्ती मजाक करते नज़र आ रहे हैं.
कपिल शर्मा, कोरियोग्राफर फराह खान से पूछते हैं, कि आपने इंटरनेशनल पॉप स्टार शकीरा को एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवार्ड्स 2006 के लिए कोरियोग्राफ किया था? जिसके जवाब में फराह कहती हैं, ‘हां, वो बॉलीवुड स्टाइल में परफॉर्म करना चाहती थीं’.
इसके बाद कपिल फ़ौरन शो की जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) की चुटकी लेते हुए फराह से कहते हैं, ‘आप अर्चना जी को भी वही स्टेप्स सिखा दीजिए..’. इसके जवाब में फराह कहती हैं, ‘मेरा करियर तो डूबेगा, शकीरा को क्यों डुबा रहे हो’. फराह का यह जवाब सुनकर अर्चना खिलखिला कर हंस देती हैं. आपको बता दें कि इस अपकमिंग एपिसोड में अर्चना कपिल शर्मा के साथ सॉन्ग ‘पहला नशा’ पर डांस करती नज़र आएंगी. इससे पहले रिलीज हुए एक प्रोमो में दिखाया गया था कि कपिल, फराह से पूछते हैं कि, ‘क्या आपको कभी किसी हीरो ने इस बात के लिए घूस दी है कि आप उसके साथ रवीना के और ज्यादा रोमांटिक सीक्वेंस जोड़ दें ?
इस सवाल के जवाब में फराह ने कपिल से कहा, ‘तूने ठीक से पैसे दिए होते तो अर्चना के बदले इसके (रवीना टंडन) साथ डांस कराती ना’. यह सुन सभी लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो जाते हैं . आपको बता दें कि कोरियोग्राफर फराह खान साल 2004 में बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म ‘मैं हूं ना’ (Main Hoon Na) भी बना चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: Kapil Sharma की अमीरी देखकर नहीं, गरीबी पर तरस ख़ाकर गिन्नी ने की थी कॉमेडियन से शादी! इतने साल बाद किया खुलासा