Farah Khan Total Income: बॉलीवुड की मशहूर कॉरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) 9 जनवरी 2022 को अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. फराह खान (Farah Khan Career) ने अपने करियर की शुरुआत सेलेब्स के पीछे डांस करने से की थी. फराह खान (farah Khan Dance) सेलेब्स के पीछे डांस करते-करते उन्हें नए सेटेप्स सिखाने लगीं.


फराह खान (Farah Khan) की किस्मत तब चमकी जब वह 'जो जीता वही सिकंदर' फिल्म में डांस कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) को अस्सिट कर रही थीं. सरोज खान ने फिल्म से अचानक बैक आउट कर लिया तब फराह (Farah Khan) ने 'पहला नशा' गाना कोरियोग्राफ किया और वहीं उनकी किस्मत पलट गई. फराह खान (Farah Khan) आज मेहनत और किस्मत के साथ के सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ चुकी हैं. 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फराह खान (Farah Khan Net Worth) की कुल संपत्ति 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 75 करोड़ रुपए है. फराह खान (Farah Khan) एक फिल्म में कोरियोग्राफी करने के 10 से 15 करोड़ रुपए फीस के तौर पर लेती हैं. यह एक एक्ट्रेस की फीस से काफी ज्यादा है. रिपोर्ट्स की मानें तो फराह खान (Farah Khan Fees) एक गाने को कोरियोग्राफ करने के 20 से 30 लाख रुपए लेती हैं. 






Watch: भोजपुरी गाने पर देसी अंदाज में झूमती दिखीं Amrapali Dubey, मचाया तहलका


फराह खान (Farah Khan Movies) फिल्म निर्देशक के साथ निर्माता भी हैं. फराह (Farah Khan Husband) और उनके पति अपने तीन बच्चों के नाम से एक कंपनी भी चला रहे हैं. साथ ही फराह टीवी शो और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी कमाई करती हैं. लग्जरी लाइफस्टाइल की शौकीन फराह खान (Farah Khan Lifestyle) के पास दो लग्जरी गाड़ियां हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है. फराह खान अपने परिवार के साथ मुंबई के पॉश एरिया जुहू में रहती हैं. फराह खान का घर काफी आलीशान है.   


Bollywood Celebs Expensive Gifts: करोड़ों के फ्लैट से लग्जरी कार तक, इन सेलेब्स ने खास मौकों पर अपने पार्टनर को दिये ऐसे गिफ्ट