हाल ही में फेमस फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो में फराह सड़क के किनारे आम की दुकान पर आम खरीदने पहुंची थीं. उन्होंने अच्छी क्वालिटी के आम चुनने के लिए अपना मास्क उतार दिया था. वहीं, अब इस वायरल वीडियो पर फराह खान ने अपनी प्रतिक्रिया वक्त की है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि फराह एक बार फिर किसी काम से बाहर जा रही हैं. तभी कुछ फोटोग्राफर्स उनसे फोटोज लेने के लिए रुकने के लिए कहते हैं. इसपर फराह कहती हैं, "पिछली बार मैंगो शॉप पर वीडियो किसने बनाया था? क्या वो तुमलोग थे?" इसपर जवाब देते हुए फोटोग्राफर्स कहते हैं, "नहीं, हम वहां नहीं थे लेकिन वो वीडियो बहुत वायरल हुआ था." फराह उनके जवाब में कोई रिएक्शन नहीं देती हैं और गाड़ी में बैठ जाती हैं. हालांकि, इस बीच वह अपने चेहरे से मास्क भी उतार देती हैं.
फैंस ने जमकर लगाई थी लताड़
इससे पहले वायरल हुई पहले वीडियो पर लोगों ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई थी. उनका कहना था कि मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में आम को सूंघकर चूज करना बाकी लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने जैसा है. लोगों का यह भी मानना था कि उन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल को फॉलो करना चाहिए था. वीडियो में फराह कहती हैं, "मुझे एकदम पका हुआ आम चाहिए." एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "उन्हें लोगों की सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए. उन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल को फॉलो करना चाहिए." एक यूजर ने लिखा, "इस वक्त उन्हें घर में रहना चाहिए था." वहीं, एक यूजर ने सवाल किया, "क्या उन्होंने उस आम को खरीदा? अगर नहीं तो उस आम से कोरोना संक्रमण फैल सकता है."
ये भी पढ़ें :-
बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ वायरल हो रही हैं आमिर खान की बेटी की तस्वीरें
बॉलीवुड एक्ट्रेस पर साधा कंगना ने निशाना, पूछा- क्यों नहीं देतीं मेरा साथ?