चंकी पांडे को पसंद करती थीं फराह ख़ान, बोलीं- 'मुझे खुशी है हमारे बीच...'
Farah Khan Crush On Chunky Pandey :अपनी बेबाकी और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहने वाली फेमस डायरेक्टर फराह खान हाल ही में 'खतरा खतरा' शो में नज़र आईं.
![चंकी पांडे को पसंद करती थीं फराह ख़ान, बोलीं- 'मुझे खुशी है हमारे बीच...' farah Khan Reveals She had A Crush on Chunky pandey चंकी पांडे को पसंद करती थीं फराह ख़ान, बोलीं- 'मुझे खुशी है हमारे बीच...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/17/ad2eb121e295073f844d8c0f00247b60_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farah Khan Crush On Chunky Pandey : अपनी बेबाकी और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहने वाली फेमस डायरेक्टर फराह खान हाल ही में 'खतरा खतरा' शो में नज़र आईं. शो में फराह ने स्टार्स के साथ मज़ेदार टास्क तो किए ही साथ ही ढेर सारी मज़ेदार बातें भी कीं. इस दौरान कोरियोग्राफर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया जिसे सुनकर आपको भी शायद यकीन ना हो.
'द खतरा खतरा शो' में शुक्रवार को विशेष होस्ट के तौर पर नज़र आईं फराह खान ने खुलासा किया कि उन्हें अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे पर क्रश था. इस एपिसोड में अनन्या पांडे को भी इनवाइट किया गया था. एपिसोड के दौरान फराह ने अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे पर क्रश होने की बात स्वीकार की. फराह खान ने बताया कि ये बात 1990 की है जब उन्हें चंकी पांडे पर क्रश था. फराह ने पहले चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे से दोस्ती की ताकी वो 'चंकी पांडे' उनकी फिल्म 'हाउसफुल' में काम कर लें.
आगे फराह ने अनन्या को बताया कि 'उनके (चंकी) के साथ काम करने के बाद, मुझे खुशी है कि हमारे बीच कुछ नहीं हुआ. फराह ने मजाक में कहा, मैंने भावना को उससे शादी करने के लिए भी धन्यवाद दिया!' आपको बता दें 'खतरा-खतरा' कलर्स पर टेलीकास्ट किया जाता है. इस शो में निक्की तंबोली, रुबीना दिलैक, प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा, प्रियंका शर्मा, आदित्य नारायण, सारा अली खान समेत ढेर सारे सेलेब्स नज़र आ चुके हैं.
View this post on Instagram
फराह ने उड़ाया चंकी पांडे की बेटी का मज़ाक...
अनन्या पांडे ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में अनन्या एक मेकअप रूम में नज़र आ रही थीं. वहां उनके साथ फराह खान और कुछ और लोग भी मौजूद थे. वीडियो में अनन्या कहती हैं 'हैल्लो दोस्तों मैं हूं अनन्या पांडे....' तभी फराह कहती हैं 'अनन्या...अनन्या..तुमने खाली-पीली के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता है.' ये सुनते ही अनन्या खुशी से फूले नहीं समाती हैं तभी फराह चंकी पांडे के 'आखिरी पास्ता' वाले स्टाइल में बोलती हैं 'I am joking...'और ये सुनकर अनन्या उदास हो जाती हैं. अनन्या के इस वीडियो पर चंकी पांडे ने कमेंट किया था, 'फराह तुम्हें इस वीडियो में ओवरऐक्टिंग के लिए अवॉर्ड मिलना चाहिए.' चंकी पांडे का ये लिखना था कि फराह ने जवाब दिया 'चंकी पांडे अपनी बेटी को संभाल पहले.'
View this post on Instagram
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)