पत्नी कैटरीना कैफ को छोड़ विक्की कौशल ने ढूंढ ली कोई और लड़की! एक्ट्रेस ने दे डाली ऐसी प्रतिक्रिया
Katrina Kaif: फिल्म निर्माता फराह खान ने कैटरीना कैफ से कहा कि, उनके पति विक्की कौशल ने किसी और को ढूंढ लिया है, इस पर एक्ट्रेस ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है.
Katrina Kaif: जिंदगी में हर किसी का एक बार क्रश जरूर होता है, लेकिन जरूरी नहीं कि, वह क्रश लाइफ पार्टनर के रूप में बदल जाए. ऐसा बहुत किस्मत वालों के साथ होता है और बी-टाउन के हैंडसम हंक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी उन्हीं खुशकिस्मत लोगों में से एक हैं, जिन्हें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर क्रश था और अब वह उनकी पत्नी हैं. हालांकि, हाल ही में, फिल्म निर्देशक-कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) ने खुलासा किया है कि, विक्की कौशल को कोई और मिल गई है. इस पर कैटरीना प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं सकीं.
फराह खान ने कैटरीना कैफ को किया आगाह
दरअसल, विक्की कौशल अपनी अगली फिल्म ‘बंदिश बैंडिट्स’ (Bandish Bandits) की शूटिंग के लिए क्रोएशिया गए हुए हैं. जहां उनके साथ फराह खान भी हैं, जो उन्हें कोरियोग्राफ कर रही हैं. यहां से फराह खान ने विक्की कौशल के साथ एक प्यारी फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है. तस्वीर में ब्लैक आउटफिट पहने खूबसूरत फराह विक्की कौशल के साथ पोज दे रही हैं, जो व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू पैंट में हैंडसम लग रहे हैं. फोटो के साथ फराह ने कैप्शन में लिखा है, “माफ करना कैटरीना. उन्होंने किसी और को ढूंढ लिया है.” कैटरीना कैफ ने फराह खान के स्टोरी को रीशेयर करते हुए जवाब में कहा, “आपको अनुमति है फराह खान.”
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने कुछ सालों तक एक-दूसरे को गुपचुप तरीके से डेट किया था. इसके बाद उन्होंने शाही अंदाज में 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी रचाई थी. शादी के बाद से ही ये कपल अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाता नजर आता है. फैंस को उनकी केमिस्ट्री बेहद पसंद है, इसी वजह से फैंस उन्हें ‘विकैट’ कहते हैं.
यह भी पढ़ें
सलमान-सिद्धू मूसेवाला से पहले गैंगस्टर के निशाने पर आ चुके हैं राकेश रोशन, गुलशन कुमार की कर दी गई थी हत्या