Farah Khan on The Kapil Sharma Show: कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) ने टीवी शो के दौरान एक किस्सा शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि गुस्से में उन्होंने अपने बेटे को जायदाद से बेदखल कर दिया था. फराह खान (Farah Khan Son) ने जार कुंदर (Czar Kunder) से कह दिया था, 'तू तो जायदाद से गया.' द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) पर फऱाह खान (Farah Khan) ने अपनी एक चोट के बारे में बताया कि वह स्विमिंग पूल की सीढ़ियों पर गिर गई थीं, तब उनकी बेटियां उनकी मदद के लिए दौड़ी आईं लेकिन उनका बेटा पासवर्ड्स पर ध्यान दे रहा था. 


द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कॉमेडी शो (Comedy Show Promo) के प्रोमो में कपिल (Kapil Sharma), कोरियोग्राफर से उनकी चोट के बारे में सवाल करते हैं. फराह किस्सा शेयर करते हुए बताते हैं कि वह स्विमिंग पूल की सीढ़ियों पर गिर गई थीं. फराह (Farah Khan) ने बताया, जब कि गिरना शिरिश (Shirish Kunder) को चाहिए था, मुझे स्विमिंग कॉस्टियूम में देखकर. फराह (Farah Khan) ने बताया जब वह गिरी तो दिव्या और अनया मदद के लिए दौड़ी आईं लेकिन बेटा जार पॉसवर्ड पूछ रहा था, तब मैंने कहा- 'तू तो जायदाद से गया'  






ये भी पढ़ें: Karishma Tanna Photos: शादी के बाद साड़ी में कुछ ऐसा लुक अपनाएंगी करिश्मा तन्ना, इस दिन लेंगी बॉयफ्रेंड वरुण बंगेरा संग सात फेरे


कपिल शर्मा (Kapil Sharma), फराह खान (Farah Khan) से पूछते हैं कि फिल्मों के एक्टर्स रवीना टंडन (Raveena Tandon) के साथ रोमांटिक सीन बढ़ाने के लिए कहते थे या नहीं. इसपर फराह जवाब देती हैं कि, बोलते तो थे, सारे हीरो मरते थे इस पर. फराह (Farah Khan) के बात खत्म होने के बाद रवीना (Raveena Tandon) कहती हैं कि किसी ने उनसे प्यार का इजहार नहीं किया. इसपर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कहते हैं, कई नहीं बोल पाते, मन में रखते हैं, फिर वो टीवी पर काम करने लगते हैं, वो क्या करें. कपिल शर्मा (Kapil Comedy Video) की इस बात सभी जमकर हंसने लगते हैं. 


ये भी पढ़ें: Rashami Desai Photo: समुद्र किनारे लेट रश्मि देसाई ने कराया बेहद ही सिजलिंग फोटोशूट, किलर लुक ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान