(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फराज खान आईसीयू में लड़ रहे हैं अपनी ज़िंदगी और मौत की लड़ाई, इलाज के लिए नहीं हैं पैसे
फराज खान बेंगलुरु के हॉस्पिटल में भर्ती हैं और आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए फौरन 25 लाख रुपये की जरूरत है.
बॉलीवुड एक्टर फराज खान बैंगलुरु के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं. आपको बता दें, फराज खान मशहूर अभिनेता यूसूफ खान के बेटे हैं. न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के चलते वो पिछले पांच दिनों से वेंटिलेटर पर हैं. अभिनेता को इलाज के लिए 25 लाख रुपये की जरूरत है.
वहीं फराज खान के भाई फहमान खान अपने भाई के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं. उनके भाई इलाज के लिए अब तक करीब 1 लाख 8 हजार रुपये इकट्ठा कर पाए हैं. वहीं अभिनेत्री पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर उनकी मदद करने की गुहार लगाई है, ताकि वो इलाज के लिए फंड इकट्ठा कर सकें.
पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फराज खान की फोटो को शेयर करती है और उनकी तबियत ठीक होने की प्रार्थना करती है और साथ की लिखा- 'प्लीज जितना हो सके शेयर कीजिए और योगदान कीजिए. मैं भी कर रही हूं, बहुत आभारी रहूंगी अगर आप में से भी कोई कर सके तो.'
एक इंटरव्यू के दौरान उनके छोटे भाई फरहान ने बताया कि, 'उनके परिवार को फराज के इलाज के लिए 25 लाख रुपए की तुरंत आवश्यकता है. भाई पिछले 5 दिनों से वेंटीलेटर पर है. डॉक्टर्स का कहना है कि उनके बचने की 50 प्रतिशत उम्मीद है.'
साल 1996 में फराज खान ने विक्रम भट्ट की थ्रिलर ड्रामा 'फरेब' से डेब्यू किया था. उसके बाद फराज फिल्म 'मेहंदी' में रानी मुखर्जी के साथ नजर आए थे. उन्होंने फिल्म में रानी के पति का किरदार निभाया था. उन्होंने अपने काम से फैंस के बीच अलग पहचान बनाई थी. इसके अलावा फराज खान को टीवी सीरीज 'नीली आंखें' में 2008 में देखा गया था.