Fardeen Khan के 'फैट टू फिट' ट्रांसफॉर्मेशन को देख फैन हुए हैरान, 6 महीने में घटाया 18 किलो वजन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फरदीन खान जल्द ही फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं. काफी समय के बाद फरदीन खान एक सलून के बाहर एक दम फिट स्पॉट किए गए हैं. उनके 'फैट टू फिट' ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस हैरान दिख रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान 21 मार्च, 2021 को मुंबई में एक सैलून के बाहर स्पॉट किए किए गए. इस बार उनका लुक सुर्खियों में है. फरदीन खान इस बार एक दम फिट बॉडी में स्पॉट हुए हैं. उनका फैट टू फिट वाले फोटोज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं. फोटोज को देख हर कोई हैरान हो गया है. फरदीन खान ने फोटो में नीले रंग की डेनिम शर्ट के साथ सफेद डेनिम को कैरी किया हुआ है. फरदीन खान ने पिछले काफी समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई थी, लेकिन लगता है फरदीन ने कमबैक करने की तैयारी कर ली है.
पिछले साल यानी 2020 में फरदीन खान को कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के घर से बाहर देखा गया था. उस समय फरदीन खान का काफी वजन बढ़ा हुआ था. अपने बढ़ते वजन को लेकर एक्टर सुर्खियों में बने हुए थे. एक इंटरव्यू के दौरान फरदीन खान ने अपने 18 किलो वजन घटाने के बारे में जानकारी दी थी और कहा था कि बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन का ये सफर अभी भी जारी है. मैं अपने आप को 25 साल जैसा फील करना चाहता हूं.’
आपको बता दें, फरदीन खान ने 90 के दशक में फिल्म 'प्रेम अगन' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला था. वर्क फ्रंट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फरदीन खान जल्द ही बॉलीवुड में वापसी कर सकते हैं.