46 साल के बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान भी अब कमबैक करने जा रहे हैं. हाल ही में उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के ऑफिस के बाहर देखा गया था जिसके बाद उनके कमबैक के कयास तेज़ हो गए थे. अब मुकेश ने एक इंटरव्यू में फरदीन के कमबैक की बातों को सच करार दिया है. उन्होंने कहा, 'हम उनके लिए नई संभावनाएं तलाश रहे हैं. फरदीन वापस आ गए हैं. वो अच्छे दिख रहे हैं.'
गौरतलब है कि हाल ही में फरदीन को जब मुकेश के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया तो उनका लुक पहले से काफी अलग नजर आया. फरदीन फैट टू फिट हो गए हैं. उन्होंने अपन वजन कम कर लिया है. इससे पहले लाइमलाइट से गायब रहने वाले फरदीन 2016 में जब सबके सामने आए थे तो उनका वजन काफी बढ़ा हुआ था. बढ़े वजन की वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था जिसका फरदीन ने करारा जवाब भी दिया था. उन्होंने अपनी ट्वीट में सोशल मीडिया पर लिखा था-ना ही शर्मिंदा हूं और ना डिप्रेस्ड. अपने जीवन का बेहतरीन दौर जी रहा हूं.
फरदीन ने 1998 में 'प्रेम अगन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्हें अंतिम बार फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में देखा गया था जो कि 2010 में रिलीज़ हुई थी. फरदीन 2001 में सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने कोकेन रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था हालांकि उन्हें जल्द ही जमानत पर रिहा कर दिया गया था. फरदीन ने वेटरन एक्ट्रेस मुमताज़ की बेटी नताशा से शादी की है. दोनों के दो बच्चे हैं.